OpenAI ने Chatgpt ios app launch किया| Users अब free में ले चैटजीपीटी ऐप का मजा-

IPhone users के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी आई है, हाल ही में OpenAI Chatgpt ios app launch किया अब आप चैटजीपीटी का मजा अपने फोन पर ही ले सकते हैं।आपको बता दें कि लंबे समय से smartphone users बेसबरीसे चैटजीपीटी App का इंतजार कर रहे थे, इसका ध्यान रखते हुए कंपनी ने 18 मई को अपने Blogspot में Chatgpt ios app की घोषणा की। आपको बता दें की यह ऐप फिलहाल IPhone users के लिए है, लेकिन आने वाले हफ्तों में यह बाकी Android users के लिए भी available हो जाएगा।अब तक चाहे वह एंड्रॉयड यूजर हो या फिर आईओएस यूजर्स, दोनों ही इसका इस्तेमाल करते थे Chrome browser की मदद से, लेकिन अब सिर्फ ios users के लिए ही चैटजीपीटी ऐप बनाया गया है।

जब से Chatgpt launch हुआ है तब से लेकर आज तक इसकी बहुत चर्चा हो रही है क्योंकि यह एक ऐसा अद्भुत tool है जो मुश्किल से मुश्किल काम को बड़े ही आसानी से कम समय में कर देता है। दिन-ब-दिन इसकी यूजेस की संख्या बहुत ही बढ़ने लगी इस वजह से कंपनी ने users की सुविधा के लिए ऐप लॉन्च कर दिया। अब ios users आसानी से अपने Chat history को device में sink कर सकते हैं। तो एंड्रॉयड यूजर्स आप निराश ना हो जल्द ही आपके लिए भी Chatgpt एप google playstore में available हो जाएगा।

Chatgpt App Launch

2022 की नवंबर महीने में इसकी testing की गई और इतने लंबे समय के बाद इसको 18 मई 2023 में launch किया गया।फिलहाल reports के मुताबिक इस ऐप को अमेरिका में पहले roll-out किया जाएगा, उसके बाद धीरे-धीरे अन्य सभी देशों में इसका विस्तार किया जाएगा। OpenAI ने यह भी कहा के जल्द ही यह app smartphone users के लिए भी launch करेंगे।

Chatgpt ios app की विशेषताएं

चैटजीपीटी की विशेषताएं क्या क्या है इसके बारे में तो आप लोगों को थोड़ा बहुत पता ही होगा लेकिन Chatgpt ios app में क्या-क्या सुविधाएं है इसके बारे में चलिए नीचे हम चर्चा करते हैं-

  • चाहे आपकी कोई भी query हो आपको उसका Instant answer मिल जाएगा।
  • यहां पर आपको किसी भी विषय में Advice मिल जाएगा।
  • अगर आपके अंदर कुछ creative talent हो जिसको और निखारने के लिए आपको help चाहिए, तो आप इस ऐप की Creative inspiration का सहारा ले सकते हैं।
  • यह ऐप आप अपनी Personal learning के लिए भी use कर सकते हैं जहां पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
  • Chatgpt ios app में यूजर्स के Privacy को highlight किया गया है, क्योंकि इस April महीने में एक और घोषणा की गई थी की OpenAI के द्वारा user Chatbot में जो चैट करते हैं उसके हिस्ट्री को अगर वह disable कर देते हैं तो चैटजीपीटी उस Chat history को save नहीं करता बल्कि पूरी तरीके से delete कर देता है। इससे आपकी personal data hack होने के chances ना के बराबर होता है।
  • इसमें Open source speech recognition system Whisper के साथ Integration से Bios input enable किया गया।
  • इसमें किसी भी विषय चाहे वह cooking, travel, health, fashion, lifestyle, games , Artificial intelligence etc, इसके अलावा बहुत सारी चीजों में आपको पूरी Content Information मिल जाता है।
  • और इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरीके से Add free है, मतलब चाहे आप कुछ भी Search कर रहे हो इसके लिए आपको कोई भी विज्ञापन देखना नहीं पड़ेगा।

Chatgpt ios app कैसे यूज़ करें

सबसे पहली बात तो यह है कि इस ऐप को यूज करने के लिए आपका फोन ios 16.1 version या फिर इसके बाद वाले वर्शन का होना चाहिए। यह app पूरी तरीके से free नहीं है, जो भी लोग Chatgpt plus subscribers है यह ऐप केवल उनके लिए ही है।जो आपको Apple app store में मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको हर महीने मार्किन डॉलर 19.99 या फिर लगभग 1700/-Rs का (India के currency के मुताबिक) भुगतान करना पड़ेगा। जो भी आईओएस यूजर्स इसका subscription लेते हैं तो वह चैटजीपीटी की सबसे शक्तिशाली मॉडल GPT-4 का भी उपयोग कर सकते हैं, इसकी मदद से आप कोई भी सवाल बोल कर भी पूछ सकते हैं।

नकली चैटजीपीटी App की छुट्टी

आपको बता दे की अबतक Chatgpt का कोई Official App नहीं था जिसकी वजय से कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करते रहे। वह चैटजीपीटी के नाम से बहोत सारे fake app बनाके लोगो को High subscription charge के नाम पे लूटने लगे और बहोत सारे लोग इनसे ठगते रहे। तो कंपनी ये नहीं चाहते के chatgpt के users को किसी भी तरीकेकी कोई भी परेशानी न हो उसको use करने में। तो इसलिए इन्होने अपना खुदका Chatgpt ios app launch कर दिया। तो आजतक जितने ऐसे फेक app चैटजीबीटी के नाम पर लोगो को ठगते रहे उनकी छुट्टी हो जाएगी।

तो अगर आप एक IPhone user है और Chatgpt use करते है तो आप इस का लाभ उठाये, क्यों ये बात आपको तो पता ही होगा के कोई भी tool अगर हमे app की तौरपर use करने को मिलता है तो हम बरेही आसानीसे उसको use कर सकते है, क्यों की कोई भी टूल को अगर app में convert किया जाता है तो वह easy to use हो जाता है।

Leave a comment

%d bloggers like this: