Top 10 Small Business Ideas in 2023| कम Investment में होगी अब लाखों की कमाई

नमस्कार साथियों, जबसे कोविड-19 महामारी का कहर हमारे देश में छाया है तब से लेकर आज तक लोग अपने काम को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान है क्योंकि उनको यह भी पता नहीं कि उनका काम या फिर Job जो वह करते हैं वह कब तक रहेगा। अगर सरकारी नौकरी है तो उसकी बात अलग है लेकिन जो Private job करते हैं उनको हमेशा इस बात की tension रहती है कि कब उनकी नौकरी चली जाए । मेरी आज की यह लेख उनके लिए है जो जॉब के साथ- Extra income करना चाहते हैं और यकीन मानिए आज मैं आपको जो 10 Small business ideas in hindi मी देने वाली हूं, उससे आप महीने के 50k से लेकर लाखों रुपए तक कमा सकते हैं, और जब आपको यह लगे कि आप जॉब बिना भी बिजनेस के जरिए servive कर पाएंगे तब आप चाहे तो अपना जॉब छोड़ सकते हैं, लेकिन उतार-चढ़ाव हर क्षेत्र में होता है चाहे वह जॉब हो या फिर बिजनेस । लेकिन बिजनेस की एक खासियत यह है कि यह आपके खुद के हाथ में होता है।

आज के समय में ज्यादातर लोग पढ़े लिखे होते हैं उनके पास डिग्रीआ होती है, लेकिन उनको ढंग का नौकरी नहीं मिलता अगर मिलता भी है तो वह महज 8 से 10 या 12000 की ही होती है। तो इसीलिए वर्तमान समय में बहुत सारे पढ़े लिखे लोग अपना खुद का startup शुरु कर रहे हैं, और वह सफल भी हो रहे हैं चाहे वह पानीपूरीवला हो चाय वाला हो या कुछ और। कुछ लोगों को यह गलतफहमी होती है कि बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही ज्यादा Investment की जरूरत होती है लेकिन कुछ कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं जिस पर हम कम से कम इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। आज की युवा जॉब के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहना पसंद नहीं करते वह अपना खुद का कुछ करना चाहते हैं चाहे वह लड़का हो या लड़की बिजनेस की क्षेत्र में हर कोई आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं ।आज की मेरी यह लेख ऐसे 10 Small Business ideas के बारे में है जिनको करके आप आसानी से महीने के 50,000 कमाना शुरू कर देंगे।

अब आपके मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे, जैस-

  • कौन-कौन सी स्मॉल बिजनेस आईडियाज है,
  • बिजनेस को start करने के लिए कितनी investment चाहिए,
  • Man power कितना लगेगा,
  • Marketing कैसे करें,

तो आज के इस लेख में हम जानेंगे वह कौन-कौन सी बिजनेस है जिनको करने में ज्यादा पूंजी नहीं लगेगा, मैन पावर कम लगेगा और सबसे जरूरी बात हम वही बिजनेस के बारे में यहां पर चर्चा करेंगे जिनको करने के लिए आपके पास कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की चलाए हुए आत्मनिर्भर अभियान के दौरान हम हर एक युवा को financially सक्षम करने की लक्ष्य मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे।

What is Small Business?- (छोटे व्यवसाय क्या है)

स्मॉल बिजनेस के बारे में चर्चा करने से पहले हम लोगों को यह जानना बेहद जरूरी है कि स्मॉल बिजनेस या छोटी व्यवसाय क्या है। तो small business उसी को कहा जाता है जहां पर बिजनेस तो होता है लेकिन छोटी आकार में होता है, जैसे कम इन्वेस्टमेंट, कम मैन पावर, कम जगह और सबसे बड़ी बात आप लोग अगर कम पढ़े लिखे भी होंगे तब भी इसको आसानी से कर सकते हैं। मतलब limited liability में ज्यादा मुनाफा देने वाले व्यवसाय को ही हम स्मॉल बिजनेस कहते हैं।

Small business हम क्यों शुरू करें ?

देखिए कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले जरूरी चीज पैसों की आवश्यकता पड़ती है और मेरे ख्याल से आप लोग भी मेरी तरह middle class family से belong करते हो या फिर आपके पास ज्यादा पैसा हो फिर भी आप बिजनेस की शुरुआत में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना नहीं चाहते है । कोई भी काम करने के लिए शुरुआत में हम लोगों को अकेले ही लड़ना पड़ता है हमारे पास ज्यादा मैन पावर नहीं होता है,ज्यादा पैसे नहीं होता है, हमें जगह की कमी महसूस होती है या फिर इतना idea -भी हमारे पास नहीं होता है। तो हम यही सोचते हैं कि कोई भी बिजनेस पहले हम कम से कम liability में शुरू करें और बाद में जब बिजनेस grow करने लगे तब उसमें थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट बढ़ा दे। तो शुरुआती दिनों में कम पूंजी लगाकर हम बिजनेस करना चाहते हैं, इसीलिए हमको small business से ही अपनी journey की शुरुआत करनी पड़ती है।

Top 10 Small Business Ideas- सबसे सफल बिजनेस आइडिया

तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन सी स्मॉल बिजनेस आईडियाज है जिनको हम आसानी से करके successful हो सकते है और आगे चलकर उसको अपने Career के तौर पर ले सकते हैं।

Candle Business – मोमबत्ती का व्यवसाय:

मोमबत्ती एक ऐसी चीज है जो हम सभी के घर में लगभग पाये जाते हैं, इसका इस्तेमाल हम तब करते थे जब light चली जाती है, लेकिन आज के समय में इसकी demand बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि समय के साथ साथ मोमबत्तीओ में भी variation आने लगे हैं। अब बहुत तरीके के मोमबत्ती बाजारों में बिकते हैं, चाहे वह multi-colored हो, सुगंधित हो, तरह-तरह की design के हो वगैरा-वगैरा । और वर्तमान समय में कोई भी program चाहे वह धार्मिक हो, चाहे wedding हो, चाहे कोई event हो या फिर कोई Hotel या Restaurant हर जगह Candle decoration की मांग बढ़ रही है । इसका ध्यान रखते हुए बहुत सारे लघु व्यवसाय इस बिजनेस को शुरू कर चुके हैं और सबसे जरूरी बात मोमबत्ती ओ की डिमांड इतनी बढ़ रही है कि आप इसको सिर्फ बाजारों में नहीं बल्कि ऑनलाइन भी बेच सकते हैं चाहे वो Amazon हो या फिर Flipkart पर।

Investment- इस बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा से ज्यादा आपको 10k से 20k का ही खर्चा आएगा और शुरुआत में आप कम से कम चीजों का इस्तेमाल करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास ना तो ज्यादा staff चाहिए और ना ही ज्यादा machine चाहिए । तो आज ही शुरू करें मोमबत्ती यों का बिजनेस।

Tiffin’s Business (टिफिन सर्विस का व्यवसाय):

यह एक ऐसा Small start-up है जिसको शुरू करने के लिए आपको कम से कम पूंजी की जरूरत पड़ती है । अगर खाना बनाना आप का शौक है, आप खाना बनाना पसंद करते हैं तो आप इस बिजनेस को कैरियर के तौर पर ले सकते हैं और सबसे खास बात इस काम को आप अपने घर पर बैठे कर सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे नए-नए office खुल रहे है, जनसंख्या बढ़ रहे है और सबसे जरूरी बात लोगों के पास office में खाना साथ में ले जाने का या फिर बनाने का समय नहीं मिलता तो वह समय बचाने के लिए अपना खाना दुकान से order करते हैं, तो इस चीज का फायदा उठाते हुए अगर आप घर का खाना उनको provide करें और वह खाना अगर उनको पसंद आए तो वह जरूर आपसे contact करेंगे और हर महीने के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। इसमें आप Snacks, Breakfast, Lunch, Diner इसका option रख सकते हैं । सबसे जरूरी बात यह है कि आज के समय में Zomato और Swiggy जैसे famous company के साथ भी संपर्क कर सकते हैं । धीरे-धीरे जब आपका बिजनेस बढ़ने लगे और आप अपना Home Canteen चलाने लगे तब आप शादी या फिर पार्टी का भी आर्डर ले सकते हैं जिससे आपकी मुनाफा दुगना हो जाएगा।

Investment- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए महेश आपके पास अगर ₹5000 भी है तब भी आप इसको शुरू कर सकते है। शुरुआत में आप खुद से खाना बनाने का process शुरू करें, धीरे-धीरे जब आपके बिजनेस grow होने लगे तब आप cook रख सकते हो कोई बड़ा ऑर्डर पकड़ने के लिए।

Coaching Centre:

दोस्तों आज के समय में हर कोई माता-पिता चाहे वह पढ़े लिखे हो या फिर अनपढ़ हो अपने बच्चे को अच्छे से अच्छा भविष्य देना चाहते हैं, वह यह सोचते हैं कि पढ़ाई लिखाई एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से उनके बच्चे बहुत आगे बढ़ सकते हैं, जिंदगी में कुछ कर सकते हैं और इसी सोच के साथ वह अपने बच्चे को स्कूल में डालते हैं । आज की इस competition भरे युग में हर कोई सिर्फ स्कूल के शिक्षा के ऊपर निर्भर नहीं रहता, वह अपने बच्चे को अलग से कोचिंग क्लासेस जॉइन करवाते हैं ताकि बच्चे सभी विषय में अच्छे से अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सके। तो अगर आपके पास किसी भी विषय में अच्छी ज्ञान है तो आप अपना कोचिंग क्लासेस आज ही शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर पर भी काम शुरू कर सकते हैं इसके अलावा सरकारी नौकरी की demand जिस तरीके से बढ़ रहा है उसको मद्दे नजर रखते हुए बहुत सारे लोग Youtube पर अपना Online Classes start कर चुके हैं जहां पर वह अपने जैसे बहुत सारे लोगों को लेकर अच्छे-अच्छे वषय में tution दे रहे हैं । शुरुआती दिनों में आप लोगों को शायद थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़े marketing के लिए लेकिन यकीन मानिए जब आपका Youtube channels success हो जाएगा तब यूट्यूब से तो पैसे मिलेंगे ही, लेकिन उसके साथ साथ बहुत सारे लोग आपका Online Coaching classes join करना चाहेगा और उसके लिए आपको ढेर सारी पैसे भी मिलेंगे।

Investment– इस काम को करने के लिए आपको ना के बराबर investment करना पड़ेगा। शुरुआत में बस एक कमरा, Board, Chalk, Duster बस अगर आप यूट्यूब पर अपना ऑनलाइन क्लासेस स्टार्ट करना चाहते हो तो बस एक Android Mobile चाहिए जिससे आप अपना video shoot कर सके और उसके अलावा कुछ नहीं।

Clothing Store (कपड़े की दुकान) :

कपड़ो का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो हर समय चलता है, चाहे शहर हो या गांव चाहे सर्दीया हो या गर्मियां चाहे दैनिक पहनने वाले कपड़े हो या फिर किसी program में पहनने के लिए हो, कपड़ों की जरूरत हर किसी स्थिति में हर किसी को पड़ती है। तो इस बात का ध्यान रखते हुए अगर आप Clothing Store खोलेंगे तो वह बहुत ही अच्छे से चलने वाला है। आप बस कपड़ों की selling price best रखना और quality अच्छे से अच्छा देना ताकि आपकी selling दूसरी दुकानों के मुकाबले बहुत ही ज्यादा बढ़ जाए। आपको तो पता ही है आज के trend में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी की पसंद अलग अलग हो चुकी है, हर कोई अब fashion में ध्यान देने लगे हैं, तो इसके लिए आपको अपनी दुकान में trending कपड़े भी रखना होगा और हर तरीके की कपड़े आपकी दुकान में मौजूद होने चाहिए, खासकर Ladies garments। Market में ऐसी बहुत सारी दुकान है या फिर factory है जहां से आप कम से कम दामों में कपड़े खरीद सकते हैं और अपनी दुकान में रख सकते हैं । अगर आप नए-नए design के कपड़े अपने दुकान में रखते हैं और उसका promotion करने के लिए आप YouTube, Facebook, Instagram या फिर अन्य किसी Social media का सहारा लेते हैं तो यकीन मानिए आप को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा होगा।

Investment– अभी आप सोच रहे होंगे कि कपड़ों की दुकान खोलने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा investment करना पड़ेगा, लेकिन शुरुआत में आप कम से कम पैसों में भी इस business को start कर सकते हैं। पहले आप collection थोड़ा सा कम रखिए देखिए selling किस हिसाब से बढ़ रही है, उसके बाद जब आपको मुनाफा होने लगे तब धीरे-धीरे अपनी collection को बढ़ाते रहिए और हमेशा ध्यान रखिए trending में क्या-क्या चल रहे हैं।

Poultry Farming Project (मुर्गी पालन):

क्या आपको पता है कि मुर्गी पालन बिजनेस आपको लखपति बना सकता है, जी हां यह एक ऐसा बिजनेस है जहां पर भले ही थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट ज्यादा लगे पर मुनाफा आपको हैरान कर देने वाला है क्योंकि दिन-ब-दिन लोगों में मांस और अंडे की डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं । हालांकि इसको करने के लिए बहुत ही धैर्य और मेहनत की जरूरत पड़ती है। इस बिजनेस को करने से पहले आपको बहुत सारे चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे अच्छी जगह, मुर्गियों के लिए सठिक पौष्टिक आहार, पानी और बिजली की व्यवस्था, समय-समय पर निगरानी रखना वगैरा-वगैरा। इस बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हैं अंडे का बिजनेस और मांस का बिजनेस-एक समय पर आप केवल एक ही बिजनेस पर ध्यान दे सकते हैं जैसे मान लीजिए अगर आप अंडे का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपका ध्यान बस उसी पर रहना चाहिए कि मुर्गियों को किस तरीके से पालने पर वह अच्छे से अच्छे quality के अंडे दे सकते हैं और अगर आप मांस का बिजनेस करना चाहे तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा के मुर्गियों को किसी भी तरीके के कोई भी infection ना हो इसके लिए हर एक मुर्गी के ऊपर अलग से ध्यान रखना पड़ता है।अच्छा आहार खिलाना पड़ता है अगर आप इस बिजनेस में interested है और आपको पता नहीं कि इसको कैसे करना है तो इसके लिए भारत सरकार द्वारा training भी दी जाती है आप चाहे तो पूरी ट्रेनिंग लेने के बाद अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Investment– इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपको बता दें कि भारत में सरकारी बैंकों से लेकर private bank तक Poultry farming business के लिए अच्छे subsidy के सहित loan दिया जाता है। अगर verify करने के बाद बैंकों को लगे कि आपको अच्छा मुनाफा होगा तो यकीन मानिए आपको 25%- 35% तक भी सब्सिडी मिल सकता है। अपने लोन में सरकारी बैंक जैसे SBI से अगर आप पोल्ट्री फार्मिंग के लिए लोन लेना चाहे तो वह आपके पूरे बिजनेस को करने के लिए जितना खर्चा होगा उसका 75% तक आपको देते हैं, मान लीजिए आपके बिजनेस के लिए 12 लाख रुपए चाहिए तो बैंक आपको 9 लाख तक लोन के तौर पर दे सकते हैं।

Automobile Repair Shop:

आजकल गाड़ियों की संख्या जिस तरीके से बढ़ रही है उसको ध्यान में रखते हुए Automobile repair shop का business बहुत अच्छे से चल सकता है। आज के दौर में गाड़ी हर किसी के पास होता है चाहे वह two wheeler हो या four wheeler चाहे वह घूमने के लिए हो या फिर सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए, गाड़ी की आवश्यकता हर किसी को पड़ती है।गाड़ियां चाहे कितनी भी महंगी क्यों ना हो चलते चलते वह खराब जरूर होते हैं और उसको ठीक करने के लिए हमको ऑटो मोबाइल रिपेयर शॉप पर जाना पड़ता है, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको पर्याप्त training लेना पड़ेगा चाहे इसके लिए आप किसी Automobile Training Centre को join करें या फिर किसी ऑटोमोबाइल शॉप पर कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल तक काम सीखिए। बिना सीखे आप इस काम को नहीं कर पाएंगे और शुरुआत में आप किसी को hire भी नहीं कर सकते। कोई भी काम या कोई भी बिजनेस जिसमें आपकी knowledge नहीं है आप उसको ज्यादा दिन तक continue नहीं कर सकते, लेकिन एक बार अगर आपको अच्छी तरीके से जानकारी हासिल हो जाए फिर आप हर महीने 50k से लेकर लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इस बिजनेस के लिए सबसे पहले आपको अपना एक छोटा सा गैरेज खोलना होगा चाहे वह खुद का हो या फिर किराए का लेकिन ध्यान रखना shop ऐसी जगह पर खोलें जहां पर market हो और लोगों का आना जाना हो। गाड़ी repair करने के साथ-साथ आप Auto spare parts का भी बिजनेस कर सकते हैं। भारत की GDP में ऑटोमोबाइल बिजनेस का एक बहुत ही बड़ा Role है इस को ध्यान में रखते हुए अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो साल भर में ही दुगना मुनाफा मिलना start हो जाएगा।

Investment– ऑटोमोबाइल बिजनेस शुरू करने के लिए आप को कम से कम 2 से 3 लाख का इन्वेस्टमेंट चाहिए क्योंकि गाड़ियों को रिपेयर करने के लिए हमें जो भी machines की जरूरत पड़ती है वह बहुत महंगे होते हैं , इसके अलावा दुकान खरीदना या फिर किराए पर लेना, spare parts खरीदना, किसी हेल्पर को अगर आप रखते हैं तो उसकी सैलरी देना इस सब में शुरुआत में आपको थोड़ा बहुत investment करना पड़ेगा।

Travel Agency:

भारत में हर साल जिस तरीके से आबादी बढ़ रही है उसके साथ साथ Travel या फिर tourism का बिजनेस भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, हमें पता है कि भारत में बहुत सारे घूमने की स्थान है जहां पर लोग पैसे खर्च करके घूमना पसंद करते हैं अपने mind को fresh करने के लिए, खासकर यह बिजनेस बहुत ही तेजी से grow कर रहे है विदेशी पर्यटकों की मदद से क्योंकि वह हमारे देश को जानना चाहते हैं, इंडिया में जितने भी famous जगह है वहां पर घूमना चाहते हैं और इसके लिए वह हर साल लाखों करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। देखिए घूमना हम सभी को पसंद है लेकिन कहीं पर जाने से पहले हमें इस बात की tension रहती है कि हम वहां पर कहां रहेंगे, कहां खाएंगे – तो इसके solution के लिए हम लोग Travel Agency के पास जाते हैं , वह हमसे एक amount लेकर हमारे रहने का, खाने का, आने जाने का बंदोबस्त कर देते हैं और हम टेंशन फ्री होकर घूमने का भरपूर मजा लेते हैं। लेकिन Tourism का बिजनेस शुरू करने से पहले आपके पास सभी जगहों की अच्छी जानकारी होना चाहिए क्योंकि पर्यटकों की जिम्मेदारी आपके ऊपर होता है तो उनको किसी भी तरीके की परेशानी ना आए और वह अपना सफर अच्छे से तय कर पाए इसकी जिम्मेदारी आपके ऊपर हैं तो आपके पास हर एक जगह की पूरी details होनी चाहिए, अगर किसी को आपकी service अच्छे लगते हैं तो वह दोबारा आपसे ही contact करेंगे। इस बिजनेस में आपको बहुत ही ज्यादा profit होने वाला है तो अगर आपको घूमना पसंद है या फिर आप फेमस जगह की बारे में अच्छी knowledge रखते हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Investment ट्रैवल एजेंसी खोलने के लिए आपको शुरुआत में 2 से 3 लाख तक खर्चा हो सकता है, यह खर्चा आपको अच्छी जगह पर ऑफिस खोलने के लिए, staff की आपकी salary के लिए, office में computer और दूसरे system को install करने के लिए और सबसे जरूरी बात Marketing के लिए करना पड़ता है। इस बिजनेस के साथ-साथ आप Train, Bus, Flight की ticket booking का भी बिजनेस कर सकते हैं जिससे अच्छा खासा मुनाफा होता है।

Baby Day care:

आज के समय में ज्यादातर महिलाएं Full time नौकरी करते हैं । पहले जमाने में मम्मीया घर पर रहती थी और अपने बच्चे का देखभाल अच्छे से कर सकती थी, लेकिन आज के समय में नौकरी करने वाले महिलाओं के पास इतना समय नहीं होता कि वह पूरे दिन अपने बच्चे का देखभाल कर सके और इसके लिए वह Baby day care या फिर क्रेज का सहारा लेते हैं । तो अगर आपको बच्चे से लगाओ है, आप बच्चे को अच्छे से रख सकते हैं , उसके खाने-पीने का, पढ़ाने का, रहने का इंतजाम अच्छे से कर सकते हैं तो आप अपना बेबी डे केयर सेंटर खोल सकते हैं । भारत में जितनी भी Baby day care centre है सब जगह पर घंटे के हिसाब से बच्चे को रखा जाता है, चाहे वह 4 घंटे हो या फिर 8 घंटे, घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज किया जाता है । शुरुआती दिनों में आप अपने घर से भी यह काम कर सकते हैं, धीरे-धीरे जब आपके पास बच्चे ज्यादा होने लगे तो आप दूसरे किसी जगह की व्यवस्था कर सकते हैं और सबसे खास बात इस काम को करने के लिए आपको कोई भी training लेने की जरूरत नहीं है, बस आपका पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चे के पास अगर कोई Homework रहता है तो वह आपको करवाना पड़ता है । लेकिन इस काम के लिए आपके पास Licence होना बेहद जरूरी है। इस काम से आपकी कमाई कुछ इस प्रकार होते हैं, मान लीजिए एक बच्चे को रखने के लिए आप को हर महीना 8 से 10 हज़ार मिलता है, और आपके पास ऐसे कम से कम 10 बच्चे हैं तो आप ही हिसाब लगा लीजिए आपकी महीने की कमाई कितना होगा,? सब खर्चा काटकर भी कम से कम आपके हर महीने 50 हज़ार बचेंगे।

Investment– अगर आप शुरुआती दिनों में अपने घर से इस काम को करना चाहते हैं तो आपकी इन्वेस्टमेंट ना के बराबर होती है, लेकिन अगर आपके पास बच्चे ज्यादा है और आपको किसी जगह की जरूरत पड़ती है तो आपका खर्चा 50 हज़ार से लेकर 5 लाख तक हो सकती है, क्योंकि इस काम को आप अकेले नहीं कर सकते, आपको staff रखनी पड़ेगी , घर को साफ सुथरा रखना पड़ेगा, बच्चे को अच्छे से अच्छा पुष्टि कर भोजन देना पड़ेगा, हर एक बच्चे को अलग अलग से ख्याल रखना पड़ेगा इसके अलावा छोटे मोटे खर्चे जैसे बिजली का बिल, लाइसेंस बनवाना यह सब मैं भी खर्चा होता है।

Tea Shop (कुल्हड़ वाली चाय):

दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया हर रोज follow करते हैं तो आपको तो पता ही होगा कि आज के समय में बहुत सारे पढ़े लिखे युवा चाहे वह लड़के हो या फिर लड़कियां बिजनेस के मामले में हर कोई आगे बढ़ रहे हैं। अच्छे से अच्छा डिग्री होने के बावजूद हर कोई अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है और इसी बिजनेस में सबसे पहला नाम आता है Tea shop या फिर कुल्लड़ वाली चाई की बिजनेस। कम से कम लागत में बनाए गए इस बिजनेस से आजकल लोग लाखों करोड़ों कमा रहे हैं उदाहरण के तौर पर आप MBA Chaiwala को ही ले लीजिए, एक ठेले से अपना बिजनेस शुरू करने वाला लड़का आज भारत की सभी जगह पर अपना Franchaise खोल रहे हैं और करोड़ों की कमाई कर रहे हैं, तो इनसे inspiration लेकर आप अपना चाय की शॉप खोल सकते हैं। चाय ही एक ऐसा पेय पदार्थों है जो भारत की हर एक राज्य में पिया जाता है भले ही flavour अलग हो लेकिन शादी से लेकर किसी भी पार्टी या फिर business meeting या फिर घर में सुबह शाम हमें चाय की तलब लगती है। आपने शायद ध्यान दिया होगा कि शहर से लेकर गांव तक हर गली मोहल्ले में कम से कम 1 से 2 चाय की दुकान तो होती है। अगर हम किसी चाय वाले को देखें तो हमारा पहला reaction यही आता है कि यह चायवाला कितना कमाता होगा लेकिन उसी जगह पर हम किसी ऐसे इंसान से मिले जो Job करता हो तो उनकी तरफ हमारा बिचार कुछ अलग ही होता है, लेकिन सच बात तो यह है ऑफिस में बैठकर अच्छी नौकरी करके इंसान ज्यादा से ज्यादा 50 हज़ार से लेकर 1लाख तक कमा सकते हैं लेकिन उससे ज्यादा कमाई एक चाय वाला करता है और जिसके लिए आपके पास ना तो ज्यादा डिग्रीया होने की जरूरत है और ना ही कहीं पर Interview देने की जरूरत है।

Investment- हम सबके घर में चाय बनती है और चाय बनाने के लिए हमारे पास किस किस चीज की जरूरत है वह हम सभी को पता है जैसे दूध, चीनी, चाय पत्ती, और पानी तो इसमें कितना खर्चा आता होगा यह आप सभी को पता है, एक Tea stall होना चाहिए, चाय बनाने का सामान होना चाहिए, एक गैस चुला होना चाहिए, और चाय के साथ देने के लिए कुछ biscuits बगेरा जिसमें महज 10 से 15 हज़ार का ही खर्चा आता है।

Jewellery business – (गहनों का ब्यापार):

इस समय भारत के साथ-साथ बहुत सारी देशों में Artificial Jewellery का बिजनेस बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, पहले जमाने के लोग सोना चांदी का गहना पहनना पसंद करते थे लेकिन आज के समय में भले ही हमारे पास सोने चांदी का गहने हो लेकिन वह पहन के हम बाहर नहीं जाते हैं, हम अपने कपड़े के हिसाब से Designer Jewellery पहनते हैं। आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस बढ़ने का एक बहुत बड़ा कारण यह है कि भारत में लगभग 50 से 60% लोग सोने के गहने effort नहीं कर सकते और आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने में बहुत ही कम पैसा खर्च होते हैं । शुरुआत में आप किसी factory से कम दामों में ज्वेलरी खरीद के अपने स्टोर में रखें या फिर आपको jewellery बनाना आता है तो और अच्छी बात है इसमें आपकी बचत बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी। इस बिजनेस को आप शुरुआत में खुद से करिए जब बिजनेस Grow होने लगे तब और भी महिलाओं को इसमें नियुक्त कर सकते हैं। यह काम आप अपने घर से भी कर सकते हैं और अगर आप social media follow करते हैं तो आपको पता होगा कि बहुत सारे महिलाएं और पुरुष ऑनलाइन आकर अपने बिजनेस का advertisement करते हैं और उनके पास ऑनलाइन से हजारों में ऑर्डर आते हैं, बस आपके पास अच्छे से अच्छा collection होना चाहिए जिसको देखते ही लोग पसंद करके order कर दे।

Investment- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 15 से 25 हज़ार रूपया होना चाहिए।

इसके अलाबा भी बहोत और भी छोटे छोटे बिज़नेस जो कम लगत में किये जा सकता है, जैसे

  • T- Shirt Printing
  • Wedding Planner
  • Affiliate Maketting
  • Youtube Channel
  • Blogging
  • Photography
  • Real state Agent
  • Insurance Agent
  • Home made cake, Chocolate
  • Yoga Trainer
  • Mobile repairing Shop
  • Beauty Parlour
  • Computer Repairing
  • Bakery Business
  • Car Parking
  • Social Media Manager

Small Business Related FAQ :

Q. गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ?

Ans. गांव सबसे अच्छा चलने वाला बिज़नेस है पोल्ट्री फार्मिंग या खेती से सम्बंधित कोई भी चीज़ जैसे खाद और बीज का बिज़नेस, बकरी पालन, दूध डेरी का बिज़नेस, अचार बनाने का बिज़नेस। आप इनमे से कोई business start कर सकते है।

Q. लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस कौन सा है ?

Ans. Ladies के लिए बहोत सारे छोटे बिज़नेस है जो वह घर बैठे कर सकते है जैसे Jewellery बनाना, कोचिंग क्लास, अचार और पापड़ बनाना, Tiffin’s Business, मोमबत्ती बनाना, केक बनाना, रेडीमेट कपड़ें बेचना, यूट्यूब चैनल बगेरा बगेरा।

Q. 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans. कुछ ऐसी चीज़े जिनकी जरुरत हम पूरी साल पढ़ती है जैसे दूध, घी, माखण, पनीर, सब्ज़ी, किराने का शॉप, कपड़े की दुकान, मेडिकल स्टोर, सैलून, सब्ज़ी, फल फ्रूट, मिठाई बगेरा बगेरा।

Q. कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans. Grocery shop या किराने की दुकान सबसे कम लागत में किया जाता है जो पुरे साल आपको मुनाफा अधिक देता है।

Q. बिना पूंजी के व्यापार कैसे करें ?

Ans. कुछ बिज़नेस ऐसे भी होते है जिनको करने के लिए आपको ना के बराबर खर्चा लगता है जैसे Tution class, Youtube channel, Blogging, Affiliate marketing, Insurance agent इत्त्यादि।

निष्कर्ष:

हमारे देश में तरह तरह Small Business Ideas available है, क्यों की कोरोना जैसे महामारी ने हमे Job के ऊपर depended रहना भुला दिया है। कोरोना के समय बहोत सरे लोगो की Job चली गयी थी जिस वजय से उन्होंने अपने जमा पूंजी बिज़नेस में लगा दी और वह सफल भी हुए । आजके समय में बहोत सरे लोग जिनके पास अच्छा जॉब है लेकिन फिर भी वह आपने 9-10 वाली जॉब को छोड़कर अपना खुदका start up खरा करना चाहते है।
तो इसीलिए आजकी इस लेख में हमने आपको 10+ Small Business Idea in Hindi के बारे में बताया है। आप इनमे से चाहे कोई भी बिज़नेस करना चाहे वह आपके ऊपर है, लेकिन बिज़नेस शुरू करने से पहले ऐसी जगह चुनिए जहापे आपको भरी मात्रा में ग्राहक मिलने के सम्भावना है।
तो आजकी इस आर्टिकल में बस इतना ही, उम्मीद करते है आपको आजका ये लेख पसंद आया होगा । इससे सम्बंधित अगर आपके पास कोई सवाल या फिर सुझाव है तो हमे Comment करना ना भूले। ऐसी और भी Earn money से सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट sikhotechnically.com को Follow करिये।

Leave a comment

%d bloggers like this: