दोस्तों आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास Android phone और Internate connection तो होता ही है, उनमें से लगभग 95% लोग सोशल मीडिया यूज करते हैं। एक Report के मुताबिक 2021 में 4.9 billion लोग सोशल मीडिया use करते है और यह संख्या हर महीने बढ़ रही है। ज्यादातर लोग सोशल मीडिया यूज करते हैं अपने मनोरंजन के लिए, अपने time pass करने के लिए, पर कुछ लोग ऐसे भी है जो social media के जरिए हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। पैसा कमाना तो हर कोई चाहता है लेकिन उनको तरीके नहीं पता होता है के सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए या फिर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए। देखिए सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे हैं लेकिन यह आपके ऊपर depend करता है कि आप के लिए कौन सा तरीका suitable होगा, अगर आप जानना चाहते हैं कि Social media se payse kaise kamaye in hindi तो आज की इस लेख में अंत तक बने रहिए आपको एक से एक बढ़िया तरीके के बारे में अच्छी जानकारी मिल जाएगी।
Social media platform पर, लोगों के बीच Social connection बनता हैं जिसका फायदा उठाते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां, Individual person या फिर Entertainment world अपने बिजनेस कि Promotion करते हैं। इस Social media platforms की एक और खासियत है, वह यह है कि इसमें आप अपने रुचि के हिसाब से पैसे कमाने के तरीके पर काम कर सकते हैं। इसका मतलब आपको जिस चीज की knowledge है या फिर आपको जो करना अच्छा लगता है आप उसी हिसाब से सोशल मीडिया पर काम करके अच्छा खासा Earning कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp, Telegram, Twitter के बारे में विस्तार में चर्चा करेंगे।
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीके के बारे में चर्चा करने से पहले हम सब को यह जानना बहुत जरूरी है कि सोशल मीडिया क्या है, सोशल मीडिया कैसे काम करता है, सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा– वगैरा-वगैरा। तो नीचे इनके बारे में बताया गया है–
Social media क्या है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- Social Connection या फिर Social Communication का एक माध्यम है जिसके जरिए पास के या फिर दूर के किसी रिश्तेदार या फिर किसी अनजान व्यक्ति के साथ आप संपर्क कर सकते हैं,अपनी hobby या फिर अपनी interests की चीजें जैसे Education, Relationship, Friendship, Business का आदान प्रदान कर सकते हैं, इसके अलावा सोशल मीडिया को हाम मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल करते हैं- जैसे सोशल मीडिया के जरिए हम गाना सुनते हैं, किसी की Reels देखते हैं, वीडियो देख सकते हैं, Tv shows देख सकते हैं, Cricket देख सकते हैं, देश विदेश की खबरें देख सकते हैं, फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं, लेकिन आज के समय में Social media का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए किया जाता है। सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कम पढ़े लिखे हैं लेकिन फिर भी महीने के 50k से लेकर 1 लाख तक कमा रहे हैं। तो सोशल मीडिया में कितनी ताकत है इस बात का पता अब तक आपको चल गया होगा।
Social media कैसे काम करता है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp, LinkedIn,Telegram, Twitter इनमें लोगों के बीच में Communication का Network बनता है, जिससे अगर कोई Creator कोई Video बनाएं या फिर कोई Photo post करें या फिर अपने विचार को शब्दों की आकार में Share करें तो वह ज्यादा से ज्यादा audience तक पहुंच जाता है जिससे कि उनके followers बढ़ते हैं और इसका फायदा उठाते हुए इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे कंपनियों का add चलता है, वह ग्राहक तक पहुंच जाता है और वह उस Add पर click करके वह सामान या फिर वह सेवा ले सकते हैं, इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का जैसे फायदा होता है और उस फायदे में से कुछ हिस्सा Content creator को दिया जाता है।
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
आज के समय में सोशल मीडिया से पैसे कमाना सबसे आसान काम है, इसके लिए ना तो आपके पास डिग्रीआ होनी चाहिए और ना ही Experience होना चाहिए जिसके बारे में अकसर Job interviews में पूछा जाता है, इसके लिए बस आपके पास एक Android mobile और Net connection होना चाहिए और जिस भी field में आपको थोड़ा बहुत knowledge है उसको थोड़ा और निखारके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है। अगर आपको अपने हुनर और मेहनत के ऊपर भरोसा है तो बाकी आपको किसी भी चीज की फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि बाकी का काम सोशल मीडिया और आपकी audience कर देती है। मतलब अगर आपका content लोगों को पसंद आते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा views मिलते हैं। जितना ज्यादा view आएगा आपकी कमाई उतनी ही बढ़ती जाएगी।
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीके-
दोस्तों आज हम सोशल मीडिया से पैसे कमाने के जो भी तरीके है उनमें से कुछ main तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे, जैसे-
- Monetization Feature or Google Adsence: आज के time में जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स है चाहे वह फेसबुक हो इंस्टाग्राम हो या फिर यूट्यूब हो सबका अपना Monitization feature है, यह फीचर हर एक Platform के लिए अलग-अलग काम करता है, जैसे मान लीजिए यूट्यूब पर monitization या फिर Adsence से कमाई करने के लिए आपको पहले 1000 subscriber और 4000 watch time complete करनी पड़ती है, उसके बाद आपको Adsence पर apply करना परता है और फिर अगर approve हो जाता है तब जाकर आपको अपने views के हिसाब से पैसे मिलते हैं। लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है क्योंकि मोनेटाइजेशन फीचर से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है- जैसे उस प्लेटफार्म का rule अच्छे से follow करना पड़ता है, Daily quality content डालना पड़ता है, ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ share करना पड़ता है वगैरा-वगैरा। अगर आप यह सब करने के लिए तैयार है तो आपकी कमाई हजारों में नहीं लाखों में होगी।
- Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने का एक बहुत ही famous तरीका है, Corona के बाद हम सब लोग ज्यादादर Online shopping ही करते हैं चाहे वह कपड़े हो, खाने पीने का सामान हो, घर का सामान हो, पढ़ाई लिखाई का सामान हो, fashion की सामान हो या फिर fitness के समान। घर बैठकर अगर जरूरत की चीजें हमको घर पर ही मिल जाए तो हमें और क्या चाहिए। इसका फायदा उठाते हुए कुछ लोग company और customer के बीच middle man का काम करता है जिनको affiliate marketer कहा जाता है। इसके लिए आपको किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने followers बढ़ाने पड़ते हैं और किसी भी कंपनियों का जैसे Flipkar, Amazon इनका Affiliate programm join करना पड़ता है। Joining के बाद आप जो भी product को sale करना चाहते हैं उसकी affiliate link आपको company द्वारा दिया जाता है और उस एफिलिएट लिंक को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। आपके दिए गए लिंक द्वारा अगर कोई Product purchase करता है तो उसके लिए कंपनी की तरफ से आपको profit का 4% से 10% तक हिस्सा दिया जाता है। इसी जगह अगर आप किसी Bank की कोई प्रोडक्ट को promote करते हो तो आप की कमाई हर महीने लाखों में होती है।
- Product बेचकर: दोस्तों अगर आप कोई business करते हैं जहां पर आप अपने product को बेचना चाहते हैं या फिर किसी दूसरे की प्रोडक्ट को बेचकर Commission कमाना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ेगा। अगर आप social media platforms use करते हैं और वहां पर आपका अच्छा खासा फॉलोअर्स है तो आप आसानी से अपने प्रोडक्ट को वहां पर sale कर सकते हैं। मान लीजिए आपकी कपड़ों की बिजनेस है और अपने प्रोडक्ट को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर promote करते हैं, अगर लोगों को आपकी कपड़े पसंद आते हैं तो आप आसानी से अपने प्रोडक्ट बेचकर earning कर सकते हैं, लेकिन अगर product आपकी खुद की है तो इस बात का ध्यान रखना कि quality अच्छा हो और selling price कम हो। इससे क्या होगा कि भले ही आपका Profit कम हो लेकिन आपके पास bulk में order आएगी जहां आप एक कपड़े बेचकर ₹500 profit कमाते थे वहां पर अगर आप profit की राशि कम रखेंगे मान लीजिये आप 100 रूपए profit रख रहे हो और आपके पास 20 order है तो आप ही सोचिये 500 के जगा आपका 2000 का मुनाफा हो जायेगा। ये भी एक अछि Business strategy है।
- Sponsorship: Sponsorship के जरिए आजकल बहुत सारे Social media influencer लाखों में earning कर रहे हैं। सोशल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर किसी की अच्छा खासा फॉलोअर्स है तो कंपनी अपने Brand का promotion करने के लिए उसको चुनते हैं और इसके बदले में उसको बहुत सारा पैसा भी offer किया जाता है। यह पैसा इस चीज पर निर्भर करता है कि, किसके पास कितना ज्यादा followers है। इस समय Sponsorship के जरिए बहुत सारे Youtuber अच्छा खासा earning कर रहे हैं, लेकिन यह स्पॉन्सरशिप यूट्यूब, इंस्टाग्राम और Blogging प्लेटफार्म पर ही ज्यादादर available है।
- Content Writing: अगर आपको लिखना पसंद है तो आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने Content को प्रमोट कर सकते हैं। इसका मतलब है अगर कोई famous youtuber है या फिर Blogger है या फिर Instagrammer है आप उनके लिए कांटेक्ट लिखकर महीने के 20k से 50k तक कमा सकते हैं। जो भी person सोशल मीडिया पर फेमस है और अच्छा खासा फॉलोअर्स है लेकिन उनके पास कांटेक्ट लिखने का समय नहीं है तो वह content writter को hire करते हैं और इसके लिए आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
- Video Editing: How to earn money from social media का अगला तरीका है वीडियो एडिटिंग। सुनने में शायद आपको कठिन लग रहा हो लेकिन यह उतना ही आसान है। आज के समय पर ज्यादातर लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं जिसके लिए वह यूट्यूब या इंस्टाग्राम का सहारा लेते हैं। कोई भी youtuber या फिर Instagrammer, बस वीडियो shoot करते हैं लेकिन उसको अच्छे ढंग से लोगों के सामने present करने के लिए Video editor की जरूरत पड़ती है। अगर आपको Video editing करना नहीं आता तो चिंता करने की जरूरत नहीं है और कहीं पर भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के समय में Youtube पर बहुत सारे free video available है जिसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं तो अपने Skill को आगे बढ़ा सकते है, आप इस काम को Part time के हिसाब से भी कर सकते हैं।
- Tution Class: वर्तमान समय में पढ़ाई लिखाई Online हो चुका है चाहे वह School की पढ़ाई हो College की पढ़ाई हो या Competitive exam की पढ़ाई, यहां तक कि आजकल IAS Exam की तैयारी भी ऑनलाइन हो जाता है। और इसका main कारण यह है बहुत सारे Teacher youtube पर classes लेते हैं और ऑनलाइन अपने कोर्स को बेचकर अच्छा खासा कमाई करते हैं। इससे एक तरीके से जैसे student का पैसा कम खर्च होते हैं और दूसरी तरफ Teachers स्कूल में पढ़ा कर जितना कमाते थे उससे ज्यादा पैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कामा रहे हैं।
- Social media account बेचकर: आप लोगों में से शायद कुछ लोगों को यह भी पता नहीं होगा कि हम अपने सोशल मीडिया का अकाउंट बेच भी सकते हैं लेकिन शर्त यह है कि आपके पास बहुत ही ज्यादा फॉलोअर्स होना चाहिए, तो हाम यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वेबसाइट कुछ भी बेच सकते हैं, उदाहरण के तौर पर अगर आपका कोई Website है जहां पर आप adsence से हर महीने बहुत ही अच्छा कमाई कर रहे हैं और आपके पास बहुत ही ज्यादा Audience reach है तो आप इसको Flippa पर sale कर सकते हैं।
सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाते हैं?
अब तक तो आपको पता चल गया होगा कि कौन-कौन से तरीके से हम सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं, अब चलते हैं main मुद्दे पर, वह कौन-कौन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स है जहां पर काम करके हम अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं-
Youtube:
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए Youtube को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि आजकल video content लोग ज्यादा पसंद करते हैं तो इसका फायदा उठाते हुए बहुत सारे लोग यूट्यूब से हर महीने 1लाख से लेकर 10 लाख तक कमा रहे हैं लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है, इसके लिए आपको 1 साल के अंदर 1000 subscribers और 4000 घंटे watch time पूरा करना पड़ता है। बस यही नहीं उसके बाद आपके पास जितना ज्यादा views आएगा उतना ही ज्यादा पैसे आपको adsence के द्वारा मिलते हैं। मान लीजिए आपके पास किसी वीडियो में 1k से 2k views आ गए तो आपकी कमाई 1 से 5 डॉलर के अंदर होते हैं। पर Youtube पर सफल होने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है, एक यूट्यूब चैनल को successful बनाना इतना भी आसान काम नहीं है।आज के समय में आप जितने भी सफल youtuber देखते हो उन्होंने जब अपनी journey शुरू कि थी तब से लेकर आज तक वह हर रोज वीडियो डालते हैं, हर रोज अपनी वीडियो को improve करते हैं, अच्छे से अच्छा content provide करते हैं तब जाकर आज वह सफल है, यूट्यूब से आप पैसे कमाने के लिए Monitization, Affiliate marketing,Sponsorship का सहारा ले सकते हैं।
Instagram:
इंस्टाग्राम पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा जरिया माना जाता है। बहुत सारे Instagrammer है जो आज के समय में अच्छा खासा पैसे कमा रहे हैं। यहां पर आपकी videos पर कितने views आए उसका पैसा आपको नहीं मिलता है, आप अपने वीडियोस पर अगर किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते है, Sponsor करते है, और कोई उस प्रोडक्ट को खरीदे तब जाकर आपको पैसे मिलते हैं। इसके अलावा अगर आपका कोई बिजनेस है तो इंस्टाग्राम के Ads feature के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अपने बिजनेस को बहुत ही आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम पर बहुत ही ज्यादा फॉलोअर्स होने की जरूरत है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए-
Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना जितना आसान है उतना ही मुश्किल भी है, क्योंकि एक-दो दिन वीडियो बनाकर अगर आप निराश हो जाओगे कि कोई views नहीं आ रहे हैं तो यहां पर आप काम नहीं कर पाओगे इसके लिए आपको हर रोज वीडियो डालना है और हर रोज यह ध्यान रखना है कहां पर आप गलती कर रहे है, लोगों को क्या पसंद है या फिर trending में क्या चल रहे हैं तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए इसको जानने के लिए आप यह भी पढ़ सकते हैं-
10 Best Instagram पर Follower badhane wala Apps 2023
Facebook:
ज्यादातर लोग फेसबुक use करते हैं अपने friend circle को आगे बढ़ाने के लिए, लेकिन वहीं पर कुछ लोग ऐसे भी है जो फेसबुक की मदद से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। फेसबुक में एक option मिलता है Facebook page, जहां पर आप अपने audience grow कर सकते हैं। जितना ज्यादा आपका ऑडियंस होगा पैसे कमाने के chance आपकी उतना ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि फेसबुक पेज पर आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं और जितना चाहे उतना client बना सकते हैं। इसको आप अपने मोबाइल से operate कर सकते हैं या फिर laptop से भी operate कर सकते हैं।
Whatsapp:
व्हाट्सएप का इस्तेमाल हम photo या फिर video share करने के लिए करते हैं, Video या audio call करने के लिए करते हैं, whatsapp के जरिए आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। आजकल whatsapp में लोग Group बनाकर अपने बिजनेस को promote कर रहे हैं, इसके अलावा अगर आप Blogging करते हैं, youtube पर वीडियो बनाते हैं, इंस्टाग्राम पर reels बनाते हैं तो अपने content को आप whatsapp group के जरिए share करके अपने फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ सीखने की जरूरत नहीं है क्योंकि whatsapp की basic settings तो सबको आती है, कैसे group बनाया जाता है, ग्रुप में लोगों को कैसे add किया जाता है, अगर किसी को block करना है तो वह कैसे किया जाता है वगैरा-वगैरा।
Telegram:
दोस्तों टेलीग्राम के बारे में आप सब ने तो सुना ही होगा जिसको हम इस्तेमाल करते हैं फोटो या फिर वीडियो send करने के लिए, Message share करने के लिए, chatting करने के लिए, files download करने के लिए। एक तरीके से आप इसको व्हाट्सएप का alternate भी कह सकते है, लेकिन क्या आपको पता है telegram के जरिए आप अच्छा खासा income कर सकते है, जी हां सुनने में आपको शायद अजीब लग रहा होगा लेकिन टेलीग्राम पर भी हम Ad network के जरिए महीने के 30k से ₹50k आराम से कमा सकते हैं।
ज्यादातर लोग टेलीग्राम को पसंद करते हैं इसकी privacy service को देखते हुए, क्योंकि टेलीग्राम पर हम जो कुछ भी शेयर करते हैं उसको बहुत ही private रखा जाता है और उसकी data hack होने के chances बहुत ही कम है।
इसके लिए आपको सबसे पहले एक telegram channel बनाना होगा और धीरे-धीरे उसकी member संख्या भी बढ़ानी होगी, मान लीजिए आपका कोई टेलीग्राम चैनल है जिसमें 5000 से लेकर 10000 या उससे भी ज्यादा मेंबर है, तो आप अपनी किसी भी service provide करके earning कर सकते हैं, जैसे आप Sponsorship कर सकते हैं, Refer and Earn कर सकते हैं, कोई भी service provide कर सकते हैं, Youtube channel को promote कर सकते हैं, Blogging website को promote कर सकते हैं वगैरा-वगैरा।
Twitter:
आज के समय में Twitter को भी एक बड़ा Platform माना जाता है जिसको बहुत सारे Politician, Actor- Actress, और बड़े-बड़े नामचीन लोग use करते हैं। वैसे तो ट्विटर को यूज किया जाता है कोई जानकारी प्रदान करने के लिए लेकिन इसके जरिए आप पैसे भी कमा सकते हैं। सुनकर आपको थोड़ा सा अजीब लग रहा होगा लेकिन इस समय ट्विटर की Monitization program को launch किया गया है, आप इस प्रोग्राम Join करके अच्छा कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए ट्विटर पर आपके 10k से भी ज्यादा followers होना चाहिए। इस Platform पर आप अपनी Brand promoiton कर सकते हैं, अपना कोई Product बेच सकते हैं, Ad चला सकते हैं, अपने Photos को sale कर सकते हैं, इसकी #Hashtag feature के जरिए अपने प्रोडक्ट को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं, लेकिन Twitter की एक खामि यह है कि आप इस पर लंबी-लंबी text नहीं लिख सकते, छोटे से छोटे सब्दो में आपकी बात लोगों तक पहुचानी पड़ती है। ट्विटर के जरिए आप अपनी Affiliate link भी share कर सकते हैं।
LinkedIn:
लिंकेडीन एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो कुछ गिनेचुने Profesional लोग ही use करते है और इसकी एक खास बात ये है की इसको जो भी लोग use करते है वह 100% real होते है, यहा पर कोई फेसबुक के जैसे Fake account नहीं खोल सकता। लिंकेडीन का इस्तेमाल ज्यादादर व्यक्ति Job पाने के लिए या जॉब Provide करने के लिए करते है, पर इसका मतलब ये नहीं के आप इससे पैसे नहीं कमा सकते। इसमें दूसरे social media platforms के मुकाबले कम फीचर होने के बाबजूद भी लोग इसके जरिये बढ़िया पैसे कमा रहे है।
अगर आप कोई Service provide करते हो जैसे Freelancing, Data Management, Content Writting, Digital Marketing, Website creation बगेरा करते है तो आप आपने सर्विस के हिसाबसे आपका Client ढूंढ सकते है।
भले ही इसमें दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले फीचर्स कम है लेकिन फिरभी आजके जनरेशन में लिंकेडीन को बहोत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
Pinterest:
पिनटेरेस्ट famous है Image pin करने के लिए और इसका ज्यादा इस्तेमाल बिदेश में किया जाता है, वहा पर लोग Pinterest के जरिये डॉलर में लाखो रूपए कमा रहे है।
इस प्लेटफार्म को use करने के लिए सबसे पहले आपको उसमे एक अकाउंट बनाना पड़ेगा और उसके बाद अपने इमेज को पिन करना है। उसके बाद आपके पास दो ही काम होंगे पहला, आपने पिनटेरेस्ट अकाउंट को गूगल पर Rank कराना और दूसरा, ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ाना।
जब आपके पास ज्यादा फोल्लोवेर्स आने लगे तब आप Youtube और Blogging के जरिये बहोत ही अच्छा पैसा कमा सकते है।
Quora:
क्वोरा एक ऐसा Social media platform है जहाँपर लोग सवाल जवाब करते है, पर क्या आपको पता है की आप इस सवाल जवाब के जरिये भी बहोत पैसा कमा सकते है , जी हां आपने सही सुना- पर इसके लिए आपको Quora Program partner को Join करना पड़ेगा। ज्वाइन करने के बाद Quora में पूछे गए सवाल का ज्यादा से ज्यादा सही Answer आपको देना है। उसी बीच क्वोरा Ads run करेगा और आपको कुछ पैसे मिलेंगे।
अभी ये प्रोग्राम नया नया launch हुआ है, तभी कुछ गिनेचुने लोग जिनको Quora Invitation भेजते है केबल वही इसके लिए applicable होते है।
Quora किसको इनविटेशन भेजता है?
क्वोरा द्वारा इनविटेशन प्राप्त करने के लिए आपको पहले क्वोरा की एक Active member बनना पड़ेगा, हर रोज जो सवाल पूछे जाते है उसका सही उत्तर देना पड़ेगा और आपको कुछ ऐसे सवाल भी पूछना पड़ेगा जो Uniq और नया हो, क्वोरा द्वारा दिए गया उत्तर को Upvote करना है , Share करना है बगेरा बगेरा।
क्वोरा के जरिये आप अपने यूट्यूब और ब्लॉग पर बहोत Traffic ला सकते है।
FAQ:
Q. पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा सोशल मीडिया App कौन सा है ?
Ans. सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए जितने भी Platforms है उनमे से सबसे popular और अच्छा app है Youtube, इसका main कारन है यूट्यूब का Monitization feature जिसके जरिये बहोत सारे youtuber हर महीने लाखो रूपए कमा रहे है।
Q. Social Media पैसे कमाने में कैसे मदद करता है?
Ans. सोशल मीडिया लोगों के बीच में Social connection बढ़ाने का काम करता है, चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो सोशल मीडिया के जरिए हर किसी से Connected रह सकते हैं और इसका फायदा यह है कि आप अपना हुनर या फिर अपना कोई service लोगों तक पहुंचाना चाहते है वीडियो के जरिए, Reels के जरिए, Photos के जरिए, Post के जरिए तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनको प्रमोट करता है, लोगों तक पहुंचाने का काम करता है और उसी बीच जो भी Ads वगैरा चलते हैं उसके लिए कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कुछ पैसे देता है और उसी पैसे से कुछ हिस्सा Content creators को मिलता है। Example के तौर पर जैसे Youtube पर अगर कोई video बनाता है तो उस पर जो ऐड चलता है उस Ad के वजह से जो भी पैसे यूट्यूब को मिलता है उसका 55% हिस्सा वह अपनी Youtuber को देते हैं और 45% हिस्सा अपने पास रख लेते हैं।
Q. 1000 रुपए रोज कैसे कमाए?
Ans. आज के समय में सोशल मीडिया से रोज हजार रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि बहुत सारे ऐसे Content creator है जो Daily के 5-10 हज़ार भी कमा रहे हैं और इसके लिए वह यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम का सहारा लेते हैं।
Q. सोशल मीडिया पर लोग कितना कमाते है?
Ans. सोशल मीडिया से पैसे कमाने का कोई हिसाब नहीं होता अगर आप Job करते हो तो हो सकता है साल में एक बार आप की Salary बड़े, पर सोशल मीडिया एक ऐसा अनोखा प्लेटफार्म है जहां पर लोगों की कमाई हर दिन बढ़ सकता है। आपको शायद पता होगा कि आज के time पर बहुत सारे Youtuber, Blogger घर बैठे हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं।
Q. सोशल मीडिया से कमाई कैसे होती है?
Ans. जैसे कि आपको पहले ही बताया कि सोशल मीडिया में Monitization, Affiliate Marketting, Refer & Earn, Sponsorship, Brand promotion इत्यादि करके आप पैसे कमा सकते है लेकिन सबसे ज्यादा Popular तरीका है Goodle Adsence, जो ज्यादातर लोग prefer करते हैं।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज के इस Article में हमने जाना के Social media से पैसे कैसे कमाते हैं। सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए लोग जो भी तरीके Follow करते हैं उनमें से जो best तरीके है उनके बारे में आज हामने आपको बताया है और आप कौन कौन से Platforms की मदद से Revenue generate कर सकते हैं उसके बारे में भी आपको बताया है। अब आपको अपने हिसाब से जो भी तरीका या फिर जो भी प्लेटफार्म Suitable लगे वहां पर अपना Content डालकर पैसे कमाए।आपको एक बात यह भी बता दें कि आने वाले समय बस सोशल मीडिया का ही होने वाला है, तो आज से ही सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाना शुरू कर दे।
उम्मीद करती हूं आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ Share करें अगर आपके पास कोई suggetion है या फिर question है इससे related तो आप हमें नीचे Comment box में जरूर comment करिए।
अब तक हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
Hello friends, मेरा नाम Sucharita Banerjee है। मैंने West Bengal State University से अपनी Graduation complete की है और उसके बाद मैंने Computer Application & Programming में अपना Diploma complete की है। फ़िलहाल मैं sikhotechnically.com website की लेखिका हूं। sikhotechnically.com ऐसा अनोखा Blog है जहापे Android apps, Earn Money से सम्बंधित जानकारी आपको मिलता रहता है। Technical जानकारी के लिए आप हमारे Website को Follow करें।
2 thoughts on “Social Media से पैसे कैसे कमाए 2023| Top 9 तरीके- रोज कमाए 1000/-”