Hello दोस्तों, आज के इस नए article में आप सभी का स्वागत है, 2019 में जब से कोविड-19 महामारी का लहर आया है तब से लोग सोशल मीडिया मैं ज्यादादर active रहते है चाहे वह Facebook हो या Whatsapp या Instagram या फिर Twitter और यह कोरोना ने ही हमें सिखाया है कि हम घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए। 2010 की 6 October को इंस्टाग्राम launch हुआ था, और तब से लेकर आज तक इसके users की संख्या हर रोज लाखों की तादाद में बढ़ रहे हैं। ज्यादातर लोग इसको यूज़ करते हैं Reels बनाने के लिए , Photo share करने के लिए , Story डालने के लिए वगैरा-वगैरा। लेकिन उनमें से लगभग 90% लोग यह नहीं जानते हैं कि हम इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं और वह भी महीने के 30 से 50 हजार।
अब आप सोच रहे होंगे के इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए,अगर किसी काम को थोड़ा सा मेहनत से करने पर आपको पैसे मिले तो उस काम को आप थोड़ा सा serious होकर करें। पहले इंस्टाग्राम अपने Creators को पैसे कमाने का कोई मौका नहीं देता था लेकिन जब से इसमें Reels डालने की सुविधा मिली है तब से यह सबसे पसंदीदा Best पैसा कमाने वाला App बन चुका है।
अगर आपने यह सोचा है कि अपने Job या Business के साथ-साथ घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या फिर मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका क्या-क्या है तो आज का यह लेख आप पूरा पढ़िए इसमें आपको पता चल जाएगा कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
Instagram क्या है?
Instagram एक Social media platform है जो आज के time में सबसे ज्यादा famous है। इस ऐप को 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया। धीरे-धीरे इसकी Popularity इतनी बढ़ गई कि 2012 में फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg ने 100 crore dollar मैं खरीद लिया।
इस ऐप की मदद से लोग फोटो शेयर करते हैं, वीडियो या reels डालते हैं, story डाल सकते हैं, जो भी आपको follow करते हैं उसके पास तुरंत notification जाता है अगर आप इंस्टाग्राम में फोटो या reels डालते हैं। तो आपके फोटो या रील्स अगर लोगों को पसंद आ जाते हैं तो वह लोग आपको ज्यादा से ज्यादा like और comment करते हैं जिससे आपका post viral होने की chance बढ़ जाते हैं ,यह सब कुछ हम facebook में भी कर सकते हैं लेकिन इसमें कुछ Extra features है। इसको आप अपने Phone या Laptop में भी use कर सकते हैं। ये अप्प आपको Google play store मैं मिल जाएगी आप वहां से इसको Download कर सकते हैं।
अगर आप चाहें तो आप Instagram lite app भी डाउनलोड कर सकते हैं, इस ऐप की सुविधा यह है कि आप इसको limited speed network में भी चला सकते हैं और सस्ते से सस्ता मोबाइल में भी इसको यूज कर सकते हैं,लेकिन इसमें एक कमी यह भी है कि आप इसमें लिमिटेड पोस्ट डाल सकते हैं, इंस्टाग्राम जैसा unlimited features आपको इस ऐप में नहीं मिलेगी।
चलिए जानते है इसके कुछ डिटेल्स के बारे में
App Name | |
Size | 48 MB |
Ratings | 4.7 star |
Downloads | 1 Billion+ |
Download Link | Click Here |
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको पहले कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा और थोड़ा सा मेहनत करना पड़ेगा। ये एक ऐसा Platform है जहापे आप महीने के 30 हज़ार से लेकर लाख रूपया भी कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले आपके इंस्टाग्राम account का कुछ setup change करना होगा, आपके इंस्टाग्राम profile को update करना पड़ेगा जिससे लोगो के साथ साथ इंस्टाग्राम भी आपके अकाउंट को Value दे और आपका अकाउंट grow हो सके।
जबतक आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं होगी आपको अच्छा result नहीं मिलेगा और आपकी earning भी start नहीं होगी । ये बात आपको तो पता ही होगा के इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा followers होना चाहिए और फॉलोवर्स बराने के लिए आपको निचे बताई गयी कुछ steps को follow करना पड़ेगा।
इंस्टाग्राम से कमाई करने से पहले आपकी पहली कदम ये होगी के आप कोई एक Particular topic (इसको Niche /Category भी कहा जाता है ) चुने। और उसी बिसय या टॉपिक पर लगातार quality post बनाये।और अपना टॉपिक अपने interest के हिसाब से चुने, नहीं तो आप ज्यादा दिन पोस्ट continue कर नहीं पाएंगे। मान लीजिये आपको फैशन से जुड़ी हुई चीज़ो में interest है तो आप इससे related एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये और उसमे लगातार पोस्ट करते रहे। इससे आपकी Hobby भी बरक़रार रहेगी और आपकी earnings भी सुरु हो जाएगी।
जैसे ही आप एक ही बिषय में लगातार पोस्ट करते रहते है तब उस बिषय में रूचि रखने वाले audience की संख्या बहोत ज्यादा बार जाती है।
अगर टॉपिक चुनने में आपको दिक्कत हो रही है तो में कुछ टॉपिक example के तौरपे दे रही हूँ, आप यहाँ से भी अपनी पसंदीदा बिषय को चुन सकते है, Pets, Movies, Comedy, Games, Arts, Makeup, Fashion, Hair, Jewellery, Health, Any hobby like- Dancing, Singing, Acting, Travel, Earn money, Business etc.
Consistantly post करें
किसी भी field में अगर आपको सफलता पानी है तो आपको उस काम पे हर रोज डटे रहना होगा , हर रोज एक ही काम पूरी सिद्दत और महनत से करने के बाद ही आपको success मिलती है, नहीतो कुछ लोग बस बैठे बैठे ख्याब ही देखते रहते और काम कुछ करते नहीं है। तो आपको ऐसा नहीं करना है हर रोज एक ही बिषय में content बनाये और उसको reels या post के जरिये लोगो तक पोहोचये, तभी लोग आपको पसंद करेंगे, आपको फॉलो करेंगे।
चाहे कुछ भी हो जाये आप consistancy के साथ आपने पोस्ट डाले और आप देखेंगे के आपकी followers इतने बढ़ जायेंगे के आप सोच भी नहीं सकते। consistancy से बड़ा power होता है, चाहे कोई भी हो आपने काम को रोज पुरे मन से करें तो उसको सफल होने से कोई भी रोक नहीं सकता।
और अगर बात इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारें में है तो आप हर रोज पोस्ट या रील्स डाले, कुछ ही time में आपकी फोल्लोवेर्स भी बारेंगे और साथ साथ आपकी earnings भी सुरु हो जाएगी।
आपने Insta account को Professional Instagram account में बदले
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको आपने अकाउंट में कुछ changes करने पड़ेंगे। जब आप पहली बार आपने account खोलते है तो वो Normal account कहलाता है , जिसमे आप बस reels या photos डालते है या फिर आपने मनोरंजन के लिए किसी दूसरे का रील्स या फोटो देखते है लेकिन earnings के लिए पहले आपको अपनी नार्मल इंटाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में switch करना होगा, उस समय आपके पास 2 ऑप्शन दिखेगा-
- Business Account
- Creators Account
यहा पर ध्यान देनी वाली बात ये है की आपको क्या करना है, मतलब अगर आप आपने Business promote करना चाहते है तो बिज़नेस अकाउंट बनाये और अगर आपको creator बानके बस content डालना है तो आप क्रिएटर अकाउंट बनाये। अकाउंट चाहे आप कोई भी चुने, लेकिन earning दोनों में होती है।
Original Content Publish करें
आप जो भी content बनाये वो आपका खुदका होना चाहिए , ऐसा नहीं के आप किसी को copy कर रहे हो। हमेशा original content डाले और समय के साथ साथ खुद को update करते रहिये नया कंटेंट डालने के लिए। कोई भी पोस्ट अगर viral होती है तो उसके पीछे सबसे बड़ा कारन एहि होता है के उस कंटेंट को जिसने बनाया है वह उनका खुदका है । क्यों की एक ही चीज़ लोग देख देख के बोर हो जाते है और ignore करते है। तो नया content पे focus करें, अपना खुदका ओरिजिनल कंटेंट बनाये, ऐसा करने पर आपका अकाउंट बहोत ज्यादा grow होने लगेगा।
Trending #Hashtag use करें
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में quality followers चाहिए तो आपको आपने पोस्ट पे Trending Hashtag use करना होगा। ऐसा करने से एक तो आपको engagement मिलेगा, साथ ही साथ आपके followers भी बारेंगे। लेकिन शरत ये है की आपको आपने हर पोस्ट में उस पोस्ट से relevant #hashtag use करना होगा और same हैशटैग बार बार repeat नहीं करना है। कुछ लोग तो अपने पोस्ट में हैशटैग डालते ही नहीं है, ये गलत है।
हमेशा #hashtag का इस्तेमाल करें, इससे आपकी पोस्ट में organic followers की संख्या बहोत ही ज्यादा बार जाएगी।
Cross Promotion करें
इसके बारें में आप में से कुछ लोग शायद पहली बार सुन रहे होंगे, ये एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आपका Instagram account बहोत ही तेजी से grow करता है। इसको कुछ ऐसे समझते है की मान लीजिये आपका एक अकाउंट है जिसमे आप अपनी बिज़नेस promote करते है , दूसरी तरफ एक कोई दूसरा person है जो आपना बिज़नेस प्रमोट करते है इंस्टा अकाउंट पे।
तो आपने उनसे contact किया और कहा आपका Business वो आपने अकाउंट में प्रमोट करदे बदले में आप भी उनका बिज़नेस आपने अकाउंट में promote कर देना । इससे आप दोनों की अकाउंट में engagement बर जाएगी और आप दोनों की बिज़नेस भी ग्रो हो जाएगी, क्यों की इस प्रक्रिया में आप एक दूसरे को tag करते है, इसीलिए इसको ही आसान भाषा में Cross Promotion कहते हैं।
Instagram से पैसे कैसे कमाए ?
तो अबतक आपको पता चल गया है की आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको ये जानना जरुरी है के वह कौन कौन से तरीका है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम से बहोत ज्यादा earning कर सकते है। निचे आपको कुछ तरीके के बारे में बताया गया है जिससे आपकी earning 100% सुरु हो जाएगी।
तो आप इन steps को follow करके घर बैठे पैसा कामना शुरू करदे-
Affiliate Marketing के जरिए
अगर आप Social media platform के active user है और online earning के बारे में search करते रहते हैं तो आपने कभी ना कभी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो सुना होगा। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों में से सबसे पहला नाम affiliate marketing का ही आता है। तो Affilating marketing के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसको जानने से पहले यह जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता है? मान लीजिए आपका एक दुकान है जहां पर आप सामान बेचना चाहते हैं लेकिन ना तो आपको customer मिल रहे हैं ना ही इतनी sale कर पा रहे हो, तो ऐसे समय पर आप किसी दूसरे person को hire करते हो जो आपका सामान बेचने में आपकी मदद करेगा बदले में बिके हुए सामान की profit में से आप कुछ हिस्सा उसको देते हैं। इसी चीज को अगर हम ऑनलाइन करते हैं तब इसको आसान भाषा में एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।
यह काम करने के लिए आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को join करना पड़ेगा। ऐसे बहुत सारी कंपनियां है जहां पर आप free में join कर सकते हैं जैसे Amazon, Flipkart, Meesho। Join करने के बाद यह कंपनियां अपनी product का link आपको देते हैं ,आप इस लिंक को अपने इंस्टाग्राम पेज पर, Story और Bio मैं share कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रहे किसी भी कंपनी के Product link आप direct इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं कर सकते ,अपने किसी फोटो में Caption की तरह इसे use करें, जो भी आपको follow करते हैं वह अगर इस लिंक मैं Click करके वह सामान खरीदते है तो उसका कुछ हिस्सा आपको Commission के तौर पर दिया जाता है लेकिन ध्यान रहे अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट उस हिसाब से बनाएं। मान लीजिए आप fashion से संबंधित अकाउंट बनाते हैं तो Affiliate marketing करने के लिए आप ऐसे कंपनियों को join करें जहां पर आप fashionable कपड़े और makeup product का एफिलिएट लिंक अपने इंस्टाग्राम में शेयर कर सकें। इससे आपकी कमाई बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि वही लोग आपको फॉलो करते हैं जो फैशन में रुचि रखते हैं।
इस काम के सबसे ज्यादा फायदे यह है कि अगर कोई आपके link से सामान खरीदते है तो उसको उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप की नहीं होती है, यह सारी जिम्मेदारी कंपनी की होती है, आपको बस अपने कमीशन से मतलब है।
Reels मैं किसी का Brand promote करके
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों में से यह एक बहुत ही famous तरीका है लेकिन इसमें काम करने के लिए आपके पास बहुत ही ज्यादा followers होना चाहिए। पहले तो आप कोई एक topic चुने जिसमें आप लगातार पोस्ट डाल कर अपने अकाउंट को grow कर ले। बहुत सारे कंपनियां है जो अपने brand को promote करने के लिए विभिन्न social media का सहारा लेते हैं जिसमें से इंस्टाग्राम भी एक है, लेकिन यह कंपनियां उसी व्यक्ति को contact करते हैं अपने Brand promotion के लिए जिसके पास अच्छा खासा followers हो। जिस भी विषय में आप का इंस्टाग्राम अकाउंट होगा उसी तरीके के company ही आपको brand promote करने के लिए offer देते हैं, और इसके लिए आप उन कंपनियों के साथ एक अच्छा खासा deal कर सकते हैं जिससे आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
आपको अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में photos या फिर reels में उनके brand को promote करना होगा जिसके पास जितना ज्यादा audience reach होगा, कंपनी उस हिसाब से उसको उतना ही ज्यादा पैसे देते हैं।
Photo बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
अगर आप photography का शौक रखते हो और आपके पास एक बढ़िया सा कैमरा है जिससे आप Nature की या फिर जानवरों की या फिर किसी इंसान की बढ़िया से बढ़िया फोटो खींचते हैं, तो आप इस तरीके का सहारा ले सकते हैं। शायद आप में से बहुत लोगों को यह पता नहीं होगा कि आप ऑनलाइन अपने फोटोस को बेचकर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा बहुत मेहनत करना पड़ेगा। पहले तो खींचे गए photos में आप अपना watermark और Contact number डालें ताकि कोई भी आसानी से आपके फोटोस को use ना कर सके, उसके बाद आप website बनाइए, अगर आपके पास budget है तो wordpress मैं बनाइए या तो फिर आप Blogger में भी अपना वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर अपने फोटोस को शेयर करें, उसी फोटोस को आप अपने Instagram handles में भी share करें इससे आपकी फोटोस पर इंस्टाग्राम के साथ-स वेबसाइट से भी audience reach बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे और जिसको भी आपका फोटो पसंद आते हैं वह शेयर किए गए mobile number के जरिए आपसे contact करते हैं और आप के फोटोस खरीदने के लिए अब से deal करते हैं।
अपना Course बेचकर
अगर आप एक teacher है और आप को पढ़ाना अच्छा लगता है तो यह एक बहुत ही अच्छा मौका है आपके लिए।अगर आप घर बैठे tution देते हैं या फिर किसी school में पढ़ाते हैं तो ज्यादा से ज्यादा आप 20k से 30k कमा लेते हैं लेकिन अगर आपके पास इंस्टाग्राम account में फॉलोअर्स बहुत ज्यादा है तो आपको भी पता नहीं कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं। घर बैठे जिस भी field में आपका knowledge है चाहे वह Histry, geography, arts, Math, Commerce, Spoken english, fitness, Health, makeup, blogging, youtube, social media इससे संबंधित अपना course बनाकर बेच सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले आपको एक website बनाना पड़ेगा लेकिन शुरुआत में इसके लिए आपको कुछ पैसे invest करना पड़ेगा।अगर आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो बहुत सारे Course selling website है जैसे Udemy, Skillshare, Teachable, Trainer Central, Efa वगैरा-वगैरा, आप यहां पर भी अपने course को upload कर सकते हैं और इनके द्वारा buy link दिया जाता है जिसको आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मैं story, photos या फिर reels के द्वारा share कर सकते हैं जो भी उस विषय में रुचि रखते हैं वह आपकी buy link से course खरीदते हैं और इसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है।
Meesho द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
मीशो एप के बारे मैं आप सब लोगों को थोड़ा बहुत तो पता ही होगा कि यह एक reselling platform है जहां पर Amazon और flipkart के जैसे बहुत सारे product online बिकते हैं ,लेकिन meesho हर किसी को पैसा कमाने का मौका देते हैं यहां पर जो भी प्रोडक्ट बिकते हैं उस पर आप अपना Mergin जोड़कर अगर अपने इंस्टाग्राम में या फिर अपने रिश्तेदार या फिर किसी और social media platform में share करते हैं और अगर उनमें से कोई भी उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो जो भी extra मार्जिन आप add करते हैं वह direct आपके Bank account में transfer किया जाता है। मान लीजिए किसी T-shirt की कीमत मीशो पर ₹300 Rs है आप उसके साथ और 250 मार्जिन add करके total ₹550 rs में उस T-shirt को share करते हैं और कोई उस shirt को उसी दाम में खरीदा है तो meesho हमसे वही ₹300 लेता है लेकिन हमने जो 250/- रुपए मार्जिन की तौरपर ऐड किया था वह हमारे अकाउंट में direct transfer कर देते हैं यह तो रही एक T-shirt की बात, ऐसे ना जाने कितने products को आप अपनी हिसाब से मार्जिन जोड़कर शेयर कर सकते है और meesho से अच्छा खास खासा earning कर सकते हैं।
किसीका Instagram Manager बनकर
दोस्तों अगर आप अच्छे से इंस्टाग्राम चला लेते है या फिर आपके पास इंस्टाग्राम से सम्मन्धित अच्छी जानकारी है तो आप किसीका इंस्टाग्राम मैनेजर बनके बहोत ज्यादा पैसा कमा सकते है।
ऐसे बहोत सारे कम्पनिया है या फिर कोई famous person है या फिर कोई famous social media influencer है जिसकी इंस्टग्राम account handle करने के लिए वो लोग hire करते है और जिसके बदले वह पैसे भी देते है। क्यों की उनके पास इतना time नहीं होता की वो आपने अकाउंट खुद handle करे। तो आपको ऐसा कंपनी या फिर ऐसे फेमस पर्सन के साथ contact करना होगा जिनको Instagram manager की जरुरत हो। अगर आपका काम उनको अछा लगता है तो वो आपको hire कर लेते है।
मान लीजिये आपने ऐसे 4 client बना लिए और हर client आपको काम से काम 10,000/- महीना दे रहे है, तो आपके पास महीने के अंत में करीब 40 हज़ार की income हो जाएगी। इस तरीकेसे बहोत सारे लोग अच्छाखासा earning कर रहे है।
कोई भी Product बेचकर
अगर आप कोई product बेचते हैं चाहे वह खुद का हो या फिर किसी और का तो आप इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते हैं अपनी प्रोडक्ट के promotion करने के लिए, पहले आप जो भी चीज बेचना चाहते हैं उसी चीज से संबंधित एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं और उस account के Bio में उस product का पूरा details भरे और उस चीज से संबंधित पूरी जानकारी अपने वीडियो और फोटोस के द्वारा शेयर करें।आज के time में इंस्टाग्राम एक selling tool बन चुका है जहां पर लोग अपनी जरूरत की चीज ढूंढते रहते हैं। अगर आप का product उनको पसंद आता है तो वह आपसे contact करते हैं। इंस्टाग्राम में प्रोडक्ट बेचने की सबसे बड़ी सुविधा यह है के यहां पर आपको direct Shop now का button मिल जाता है जहां पर लोग click करके आसानी से आपसे product खरीद सकते हैं।जितने ज्यादा लोग आपके vedios को देखेंगे उतनी ज्यादा sale बढ़ जाएंगी। इसके के अलावा आप इंस्टाग्राम में Add चला कर भी अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं, इसके लिए आपको शायद कुछ पैसे pay करना पड़े, लेकिन ऐड चलाने में सबसे ज्यादा सुविधा यह है कि इंस्टाग्राम आपके प्रोडक्ट को 1 दिन में कम से कम 5 से 10 हज़ार लोगों को दिखाता है जिससे आपकी selling बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते है।
Instagram Account बेचकर
शायद आप में से कुछ गिनेचुने लोगो को ही पता होगा के हम आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर भी अच्छीखासी कमाई कर सकते हैं। सुनने में आसान लग रहा है लेकिन ये उतना भी आसान काम नहीं है। क्यों की कोई भी आपका अकाउंट तब खरीदेगा जब आपके पास किसी एक निचे पर अकाउंट होगा, ज्यादा से ज्यादा permanent followers होगा यानिकि अगर आपका अकाउंट खरीदकर किसी को फायदा मिले तभी लोग आपका Insta account खरीदना चाहेगा नहीं तो अकाउंट बहोत सरे available है लेकिन वह बिकते नहीं है।
आजकल बहोत सारे लोग इसको आपना profession बना चुके है , वह पहले एक इंस्टाग्राम बनाते है किसी एक particular niche पर और उसके बाद उस अकाउंट को grow करने के लिए आपने जी जान लगा देते है और जब उनके followers बढ़ जाते है तो वो उस अकाउंट को बहोत ही ज्यादा price में बेच देते है।
अब आप सोच रहे होंगे के अकाउंट कहा पे sale करें? इसके लिए या तो आप एक पोस्ट बनाये जहापे अपने अकाउंट का details दे और आपका contact details भी भरे और उस पोस्ट को आपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर share करें। या तो फिर एक website है flippa नाम से जहा पर social media account अच्छे दामों में बिकते है। आप वहा पर लोग इन करके भी आपना account sale कर सकते।
Instagram Reels Bonus से
ये भी एक नया तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए, कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम ने एक नया feature launch किया अपने creators के लिए जिसका नाम है Reels Bonus, अगर आपको रील्स वीडियो बनाना अच्छा लगता है और आप high quality में trending reels video बनाते है जिसमे आपको ज्यादा से ज्यादा views और likes आते है तो आपको बहोत ही ज्यादा रील्स बोनस मिलता है।
लेकिन ये option सबके लिए नहीं है। जिसके पैसा ज्यादा follower है केबल उनके लिए ही ये option available है।
तो इसका लाभ उठाने के लिए आपने फोल्लोवेर्स बढ़ाने की कोसिस करिये।
फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ने है इसके लिए ये परिये :
–10 Best Instagram पर Follower badhane wala Apps 2023
किसी दूसरे का Account promote करके
ये सबसे आसान तरीका है पैसा कमाने का, इसमें आपको बस किसी दूसरे creator जिनके followers कम है उनके अकाउंट का प्रमोशन करना पड़ेगा आपने इंस्टाग्राम अकाउंट में। इसके लिए वह आपको अच्छाखासा पैसा देते है लेकिन इसके लिए आपके पास फैन फोल्लोविंग ज्यादा होना पड़ेगा तभी क्रिएटर्स आपसे contact करते है अपना अकाउंट प्रमोशन करने के लिए। आपके पास जितना ज्यादा फोल्लोवेर्स होगा आप उस हिसाब से अपना पैसा चार्ज कर सकते हैं।
FAQ:-
Q. Instagram कितने पैसे मिलते हैं?
Ans. इंस्टाग्राम से आप 10k से लेकर 1लाख तक कमा सकते हैं, लेकिन यह depend करता है कि आपके fan following कितनी है, अगर 1k-2k followers है तो आपको ना के बराबर पैसे मिलेंगे।
Q. इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
Ans. इंस्टाग्राम आपको followers के पैसे नहीं देते, और यह भी fix नहीं है कि कितने फॉलोअर्स पर कितने पैसे आपको मिलेंगे। लेकिन हां आपके पास जितना ज्यादा फॉलोअर्स होगा आपकी earning उतनी अच्छी होगी, क्योंकि आप दूसरे तरीकों से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
Q. Instagram से कब पैसे मिलते हैं?
Ans. Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छा खासा फॉलोअर्स होना चाहिए, कुछ लोगों के 1 मिलियन followers है फिर भी वह मुश्किल से 8-10 dollar कमाते हैं लेकिन कुछ इंस्टाग्रामर ऐसे भी है जिनके पास महेश 5k फॉलोअर्स है लेकिन फिर भी वह 200- 300 डॉलर कमाते हैं। यह निर्भर करता है Brand Promotion, Affiliate marketing ऐसे अन्य तरीकों के ऊपर जिनके बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।
Q. इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
Ans. इस प्रश्न का सही उत्तर fix नहीं है क्योंकि अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोग trending में आते हैं लेकिन फिर भी अगर आप विदेशों की बात करें तो इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वालों की list में Kylie Jenner, The Rock, Cristiano ronaldo का नाम सबसे ऊपर आता है, लेकिन अगर आप इंडिया की बात करें तो Virat Kohli का नाम सबसे ऊपर आता है जो एक पोस्ट के लिए लगभग 7 लाख(approx) डॉलर लेते हैं।
Q. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे निकाले?
Ans. इंस्टाग्राम पर आपको direct option मिल जाता है जहां पर आप अपने बैंक अकाउंट को इंस्टाग्राम पर add कर सकते हैं। लेकिन कृपया ध्यान दें पैसे निकालने के लिए किसी भी third party website का सहारा ना ले क्योंकि आपका अकाउंट Hack भी हो सकता है।
Conclusion :-
दोस्तों आज के article में हमने जाना के Instagram से पैसे कैसे कमाए और इसमें यह भी बताया गया है कि आप किस तरीके से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करें और अपने followers को बढ़ाएं, क्योंकि यह बात आपको भी पता है कि जब तक आपके पास ज्यादा followers नहीं होंगे तब तक आपके पास चाहे जितनी भी कमाई करने का जरिया हो लेकिन आप पैसे नहीं कमा सकते। तो इस पोस्ट में बताएं गई तरीकों से अपने followers बढ़ाने की कोशिश करें। हर रोज post डाले, हर रोज अपने post, reels को improve करें, हर दिन कुछ नया सीखे और उसको अपने reels में या फिर पोस्ट में डालने की कोशिश करें लेकिन एक बात का ध्यान रखना मेहनत कभी छोड़नी नहीं है हर रोज आपको मेहनत करनी है तब जाकर आपके फॉलोवर्स बढ़ने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे।
आज के लिए बस इतना ही आशा करते हैं कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी।अगर आपको लगता है कि मेरे इस लेख से आपको कुछ नया जानकारी मिला है तो इसको जरूर share करें और इससे संबंधित कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कृपया Comment Box में कमेंट करें, हम जरूर उसका उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे, धन्यवाद।
Hello friends, मेरा नाम Sucharita Banerjee है। मैंने West Bengal State University से अपनी Graduation complete की है और उसके बाद मैंने Computer Application & Programming में अपना Diploma complete की है। फ़िलहाल मैं sikhotechnically.com website की लेखिका हूं। sikhotechnically.com ऐसा अनोखा Blog है जहापे Android apps, Earn Money से सम्बंधित जानकारी आपको मिलता रहता है। Technical जानकारी के लिए आप हमारे Website को Follow करें।
Remarkable! Its truly remarkable piece of writing,
I have got much clear idea about from this post.