Fake phonepe spoof apk download 2023I डाउनलोड कैसे करें 2023 में

नमस्कार दोस्तों। आज की इस नई ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों वर्तमान समय मैं हम सभी लोग डिजिटल दुनिया में जी रहे हैं खासकर अब payment mode और बैंक के processing भी डिजिटल हो चुके हैं। कुछ भी खरीदने के लिए आजकल हम Online mode का सहारा लेते हैं। चाहे वह Phonepe हो, Paytm हो या फिर Googlepay हो, इन सारे एप्लीकेशन के uses से हमें Cash रखने की जरुरत नहीं परती है। जिससे हमारा पैसा सुरक्षित रहता है। पर जाने अनजाने में हम लोगो के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो जाता है। आजकल एक नया ऍप के बारे में चर्चा चल रहा है जो Phonepe spoof apk के नाम से जाना जाता है। इसका इस्तेमाल लोगो को मुर्ख बनाने के लिए किया जा रहा है। इस ऍप के मदद से लोगो को fake payment transaction का screenshot भी भेजा जा रहा है।

Fake phonepe app download
Fake phonepe mod apk

यह सुनकर आप लोग शायद हैरान होंगे और किसी किसी को तो विश्वास भी नहीं होगा के क्या सच में पेमेंट का फेक स्क्रीनशॉट बनाया जा सकता है। पर यकीन मानिए इस Fake phonepe apk का इस्तेमाल करके बहुत सारे लोगों को ठगा गया है। जो लोग पहले से ही इस ऐप के बारे में जानते हैं उनको tension लेने की जरूरत नहीं है पर जो पहली बार इस बारे में सुन रहे हैं आज का आर्टिकल बस उनके लिए है।

फोन पे स्पूफ ऐप क्या है ?

Phonepe spoof app भारत में बनाया गया एक fraud करने वाला ऐप है जो बिल्कुल Phonepe app की तरह है, लेकिन Phonepe के साथ इसका कोई संबंध नहीं है। इसका इस्तेमाल लोग fake payment transaction, fake balance और fake payment receipt बनाने के लिए करते हैं। यह fake phonepe app देखने में बिलकुल original phonepe app की तरह है लेकिन इस फेक ऐप के जरिए आप नातो bills payment कर सकते हैं और ना ही Recharge कर सकते हैं। या तक आप ना तो पैसे भेज सकते है और ना ही पैसे receive कर सकते हैं । तो फिर Fake phonepe app को पहचानने के लिए आप इस point पर ध्यान दें, कोई भी ट्रांजैक्शन करने से पहले आप सावधानी बरतिए। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसको आप अपनी दोस्तों, रिश्तेदार या फिर पड़ोसी को मूर्ख बनाने के लिए कर सकते हैं।

Fake phonepe screenshot generator apk download details:

चलिए जानते हैं कि fake phonepe screenshot apk कैसे और कहां से डाउनलोड करना है। पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐप आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगी क्योंकि आपको पहले ही बता दिया था कि यह एक फर्जी ऐप है जो लोगों को मूर्ख बनाने के लिए यूज किया जाता है। लेकिन अगर आप फिर भी हंसी मजाक के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे इस फेक पेमेंट एप के बारे में details बताया गया है और डाउनलोड लिंक भी दिया गया है, आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

App NamePhonepe spoof apk/Fake phonepe app/Phonepe spoof apk 2023
Phonepe Apk Spoof Latest Version V3. 2.3 version
App Category Entertainment
App Rating 4/5
Size25 mb
Available in Playstore No
Supported onAny Android
CostFree
Download LinkClick Here

ये भी पढ़िए

Free में लाइव आईपीएल मैच देखने वाला एप्स डाउनलोड करें 2023 में | Top 10 IPL Dekhne wala Apps Download (100% WORKING)

Phonepe spoof apk कैसे काम करता है ?

यह ऐप दोस्तों को या रिश्तेदारों को बेवकूफ बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह ऐप बिलकुल ओरिजिनल phonepe ऐप की तरह आपको Payment transaction history, payment receipt दिखा देता है। इससे आपके दोस्त confuse हो जाते हैं। अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल केबल prank करने के लिए कर रहे हो तो इस ऐप को ऊपर दी गई लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हो।यह ऐप entertainment के लिए बनाया गया है किसी के साथ fraud करने के लिए नहीं। इस Phonepe fake payment apk के जरिए अगर कोई फ्रॉड कर रहा है तो उसको रोकिए वरना आगे चलकर आपके साथ भी धोखा हो सकता है।

Fake Phonepe payment apk download कैसे करें ?

जैसे कि आपको पहले ही बता दिया है कि यह App legal नहीं है और illegal apps को Google playstore support नहीं करता। इसीलिए यह ऐप आपको playstore में नहीं मिलेगा अगर आप अपने किसी दोस्त के साथ fake payment receipt और fake payment transaction दिखाकर prank करना चाहते हो तो आपको बता दें कि Fake phonepe एक जबरदस्त ऐप है। तो अगर आपको यह ऐप डाउनलोड करना है अपने मनोरंजन के लिए तो आप इसको नीचे बताए गए process फॉलो करके डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • Step 1. Fake phonepe apk को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Chrome browser में जाना होगा और ‘Phonepe spoof apk download’ लिखकर search करना होगा।
  • Step 2. Browser पर आपको बहुत सारे अलग-अलग Websites मिलेगी पर आपको Apkkey.com पे क्लिक करना है या फिर आप direct Apkkey.com लिखकर भी search करके open कर सकते हो।
  • Step 3. Apkkey.com open होने के बाद आपको app search करने के लिए search box ऊपर ही मिल जाएगा, उस सर्च बॉक्स में Fake phonepe apk लिखकर सर्च करना है।
  • Step 4. Search करने के बाद थोड़ा सा नीचे scroll down करोगे तो आपको आपका ऐप मिल जाएगा। उस ऐप पर आपको click करना है और उसके बाद उस ऐप का download link आपको दिखाई देगा, उस लिंक को क्लिक करके आप अपना ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Step 5. या फिर आप एक Phonepe spoof apk का latest version यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए Click here

Phonepe spoof apk Install कैसे करें ?

कोई भी ऐप अगर आप playstore से डाउनलोड करते हैं तो अपने आप ही direct install हो जाता है या फिर इंस्टॉल का option आपको दिख जाता है, लेकिन अगर आप Google chrome से डाउनलोड करते हैं तो आपको अलग से istall करना है और इसके लिए कुछ procedure को फॉलो करना है। तो चलिए जानते हैं इंस्टॉल करने की प्रक्रिया के बारे में step by step-

  • Step 1. इस ऐप को अपनी file manager पर जाकर open कीजिए या फिर आप गूगल क्रोम के top bar पर जो 3 dots होते हैं उस पर क्लिक करके डाउनलोड ऑप्शन पर जाइये और Phonepe spoof app को ओपन कीजिए।
  • Step 2. App ओपन होने के बाद install का opion आएगा जैसे ही आप इंस्टॉल करेंगे आपको Open का ऑप्शन दिखेगा।
  • Step 3. Open option click करने के बाद आपको कुछ apps को permission देना है जैसे contacts, phone, notifications इत्यादि को yes करके continue करना है।
  • Step 4. इसके बाद आपके सामने एक interface खुल जाएगा जिसमें आपको आपका Mobile number और कुछ details भरना होगा उसके बाद आपका ऐप इंस्टॉल हो जाएगा और आप आराम से उस ऐप को use कर सकते हो।

Fake phonepe app के फायदे और नुकसान :

जैसे के दोस्तों अब तक आप सभी लोगों को पता चल गया होगा कि फेक phonepe ऐप को use कैसे करना है, डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करना है? पर सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है के इस ऐप के फायदे और नुकसान क्या क्या है? तो चलिए जानते हैं इसके कुछ फायदे और नुकसान के बारे में-

Phonepe spoof apk के फायदे –

  • सबसे पहले तो इस ऐप के मदद से आप अपने दोस्तों को या फिर अपने जानने वालों को fake payment receipt या फिर fake payment transaction दिखाकर prank कर सकते हो हंसी मजाक के लिए।
  • इसका interface बिल्कुल Original phonepe ऐप की तरह है, आपको यह कभी नहीं लगेगा कि आप कुछ duplicate app का use कर रहे हो।
  • इस ऐप को यूज करना बहुत ही आसान होता है इसके द्वारा बनाए गए receipt बिल्कुल ओरिजिनल जैसी दिखती है जिससे कोई भी धोखा खा सकता है।
  • इस ऐप की मदद से आप जितनी बार चाहे उतनी बार रसीद निकाल सकते हैं, कोई limitation नहीं है।
  • Phonepe spoof app free में download करके use कर सकते हैं। इसको यूज़ करने के लिए आपको कुछ भी pay नहीं करना पड़ता है।

Phonepe spoof apk के नुकसान –

  • यह एक fake app है जिससे लोगों को उल्लू बना कर उनसे बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं। तो आप अगर ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आपको पहले ही बता दें कि आपको ऐसा करने पर जेल भी हो सकता है।
  • यह एक illegal ऐप है जो गैरकानूनी तरीके से फर्जी रसीद निकालता है जिससे लोग confuse हो जाते हैं कि रसीद असली है या नकली।
  • भले ही यह ऐप देखने में बिल्कुल original phonepe जैसा हो, पर इस ऐप से ना तो आप रिचार्ज कर सकते हैं और ना ही Real payment receive कर सकते हैं। मतलब कोई भी काम जो हम phonepe app के जरिए करते हैं वह नहीं कर सकते।
  • यह app safe नहीं है, इसका ज्यादा इस्तेमाल से आपका फोन hack हो सकता है, इसीलिए यह ऐप google playstore में available नहीं है।

Fake Phonepe apk से होने वाले fraud से कैसे बचे?

अगर कोई आपको Payment करना चाहे, तो आप उनसे कहे के ओरिजिनल फोनपे App आपके सामने खोलके अपना पेमेंट करे या फिर पेमेंट करने के बाद अपना payment histry दिखाए। अगर आप किसी दुकानदार को pay कर रहे हो तो ध्यान रहे के उनके पास payment receive करने वाला speaker हो, जिससे उनको भी दिक्कत ना हो। कईबार अगर कोई आपको pay करता है तो आपके पास पैसे receive नेहो होते है। लेकिन वो आपको payment successful का screenshot दिखा देता है और आप उनपर भरोसा करके बादमे पछताते हो। ऐसे time पर आप अपना फोनपे ट्रांसक्शन हिस्ट्री का स्क्रीनशॉट उसको भेज सकते है और बैंक में भी शिकायत दर्ज कर सकते है। शिकायत करने के लिए आप दिल्ली पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल कर सकते है या फिर cybercrime.gov.in पर भी अपना complain proof के साथ register कर सकते है।

Fake phonepe customer care number क्या है ?

अगर आपको ऐसा लगे के Fake phonepe app के मदद से आपके साथ धोका किया गया है तो आप Phonepe app के customer support number 080-68727374/022-68727374 पर call करके या फिर आप support.phonepe.com पर जाके अपना complain register कर सकते है।

Phonepe fake payment apk related FAQ:

Q. Phonepe Spoof app का इस्तेमाल किस लिए होता है?

Ans: दरहसल ये app दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ मस्ती मज़ाक करने के लिए बनाया गया है। लेकिन आजकल कुछ लोग इसका इस्तेमाल लोगो को ठगने के लिए कर रहे है।

Q. Fake Phonepe app लीगल ऍप है, क्या ?

Ans: बिलकुल भी नहीं, क्यों की ये ऍप अगर लीगल होता तो प्लेस्टोरे में available होता। तो सबधाणी से इसका इस्तेमाल करें।

Q. Phonepe spoof apk और Phonepe में क्या अंतर है?

Ans: सबसे बड़ा अंतर तो ये है की Phonepe app original है जिसके जरिये आप कोई भी transaction, payment, recharge आसानीसे कर सकते है, लेकिन phonepe spoof apk में आपको ये सारे option नहीं मिलेगी, बस आप fake transaction histry दिखाके prank कर सकते है और कुछ नहीं।

Q. क्या Phonepe spoof app फ़ोन के लिए सुरक्षित है?

Ans: आपकी जानकारी के लिए बता दे के फोनपे स्पूफ ऍप बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है, इससे आपके फ़ोन को हानि पहोच सकती है , जैसे फ़ोन hang होना, फ़ोन में virus घुस जाना, आपकी personal details hack हो जाना इत्तादि।

निष्कर्ष:

आज की date में हमने जाना कि Phonepe spoof apk के जरिए किस तरीके से आप fake payment receipt, fake transaction history generate करके दोस्तों के साथ मजाक कर सकते हैं, लेकिन अगर इस ऐप से किसी का नुकसान होता है तो मेरी सलाह है कि आप इसको download मत करें। अगर experience के लिए डाउनलोड कर भी लिया तो इस चीज का ध्यान रखें कि आपका फोन कोई और इस्तेमाल करके ऐसी फ़र्ज़ी रसीद generate ना कर पाए, इससे आपको ही दिक्कत होगी। क्योंकि cybercrime के rules के मुताबिक आर्थिक लेनदेन पर fraud करने से आपके ऊपर सख्त कारबाई की जाएगी।

तो मेरे इस article से अगर आपको कुछ नया जानकारी मिला है तो इसको अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर के उनको साबधान कर सकते हैं। इस article से जुड़ी हुई अगर आपके पास कोई suggestion या question है तो हमें comment box में कमेंट करना ना भूले। हमारे सर के जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a comment

%d bloggers like this: